Homeफीचर्ड'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं Asia Cup खेलूंगा….',IND vs PAK...

संबंधित खबरें

‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं Asia Cup खेलूंगा….’,IND vs PAK मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के…

एशिया कप 2023 के लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। दोनों टीमों के बीच घमासान जारी है।एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान मौजूदा समय में एशिया की दो सबसे मजबूती टीमें हैं।इस मुकाबले के माध्यम से मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लंबे समय के बाद वापसी करते हुए नजर आए हैं। चोट के चलते वह IPL नहीं खेल पाए थे। उन्होंने दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की है।

इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा कि, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एशिया कप खेलूंगा। रिकवरी धीमी और स्थिर थी। चयन से एक सप्ताह पहले मैंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और मैं इससे वास्तव में खुश था। मैं बीती रात घबरा गया था, सो नहीं पा रहा था। मैं पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ईमानदारी से कहूं तो यह एक अच्छा एहसास है क्योंकि पाकिस्तान इस समय नंबर 1 टीम हैं। हमें इस टीम का हिस्सा बनने पर राहुल सर की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में यात्रा करने का सौभाग्य मिला है।”

मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयश अय्यर ने मैच शुरू होने से पहले कहा कि, “ड्रेसिंग रूम में उत्साह ऊंचा है और हम इस खेल का इंतजार कर रहे हैं। इन (अफरीदी, रऊफ, नसीम) गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में खुशी हो रही है,इस मैच के लिए योजना सिर्फ गेंद को देखने और स्थिति के अनुसार खेलने की है।”

भारत (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन):

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय