HomeIND vs AUS'मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह कर पाऊंगा..', रवि...

संबंधित खबरें

‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह कर पाऊंगा..’, रवि बिश्नोई ने बताया अपने सफलता का राज

टीम इंडिया के 23 वर्षीय युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेल गए 5 मैचों की T20 सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। T20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने कुल 9 विकेट चटकाए थे। इसके बाद ICC की रैंकिंग में रवि बिश्नोई ने लंबी छलांग लगाते हुए प्रथम पायदान पर कब्जा जमाया है। ऐसा करते ही वह जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज बने हैं,जिन्होंने ICC टी-20 रैंकिंग में नंबर वन का ताज अपने नाम किया है।

दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनने के बाद रवि बिश्नोई की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि, उन्होंने कभी भी नंबर एक गेंदबाज बनने का सपना नहीं देखा था। इस अनुभव को बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है। मैं अपनी टीम को जिताने के लिए इसी प्रकार का लय जारी रखना चाहता हूं।

रवि बिश्नोई ने भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अपनी उपलब्धियां को लेकर कहा कि,“यह आउट ऑफ द वर्ल्ड वाली फीलिंग है। नंबर-1 गेंदबाज बनूंगा, ये मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। अब जब मैं वहां हूं,तो मुझे इसके बारे में सोचकर अच्छा लग रहा है,मुझे उम्मीद है कि मैं टीम के लिए प्रदर्शन जारी रखूंगा और टीम को जीत दिलाने में मदद करूंगा।”

रवि बिश्नोई ने आगे कहा कि, “मैंने 15 फरवरी को डेब्यू किया था और इस सफर में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन पिछले 1-1.5 साल अच्छे रहे हैं,क्योंकि मुझे कुछ अच्छे खेल खेलने के मौके मिले, मैं एशियन गेम्स और एशिया कप में भी खेला। मुझे उम्मीद है कि,भविष्य में मुझे और मौके मिलेंगे। मेरा हालिया प्रदर्शन पिछले 5-6 वर्षों की मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा है। हालांकि, मैं अब अपनी यात्रा का आनंद ले रहा हूं।”

साल 2022 में डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने अभी तक महज 21 T20 मैच खेले हैं,जिसमें उन्होंने 34 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवार्ड से नवाजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय