Homeफीचर्ड‘मुझसे बड़ी गलती हुई’ पहले तो विराट के निजी कारणों का खुलासा...

संबंधित खबरें

‘मुझसे बड़ी गलती हुई’ पहले तो विराट के निजी कारणों का खुलासा किया और अब कर रहे पछतावा, एबी डिविलियर्स

इंग्लैंड से होने वाले पहले दो टेस्ट मुकाबलों से विराट कोहली ने कुछ निजी कारणों के चलते टीम से अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन इन निजी कारणों का कोई खुलासा नहीं किया, वहीं कोहली के द.अफ्रीकी दोस्त एबी डिविलियर्स अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस बात का खुलासा करते हुए नजर आए, जिसमें उन्होंने विराट के निजी कारण के बार में बताया कि वह दूसरे बच्चे के बाप बनने वाले हैं, फिर यह जानकारी काफी तेजी से दर्शकों मे फैल गई। हालांकि, अब डिविलियर्स कोहली की इस प्राइवेसी को लीक करने पर काफी पछतावा कर रहे हैं।

दरअसल, द.अफ्रीका में SA20 लीग का सीजन चल रहा है, इस दौरान एबी डिविलियर्स ने दैनिक भास्कर से बातचीत की और अपनी उस गल्ती पर पश्चाताप किया जो उन्होंने विराट कोहली के निजी कारणों का गलत खुलास बिना कोई पुख्ता जानकारी और विराट की सहमती के बिना कर दिया। डिविलियर्स ने भास्कर से बातचीत करते हुए कहा, “क्रिकेट बाद में आता है और परिवार पहले। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी। वह जानकारी गलत थी।”

विराट के द.अफ्रीकी दोस्त ने आगे कहा, “विराट को ब्रेक लेने का पूरा अधिकार है। परिवार सबसे पहले आता है और क्रिकेट बाद में, वे (कोहली) फैमिली इमरजेंसी के कारण बाहर हैं। किसी को भी नहीं पता कि वे इस समय कहां हैं। दुनिया में विराट के जितने भी फैंस है, वे उनके लिए बेस्ट विश करें। उनका ब्रेक लेने का कारण जो भी हो, आशा है कि वह मजबूती से टीम में वापसी करेंगे।”

आपको बता दें कि विराट कोहली द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों से नाम वापस लेने के बाद तीसरे मुकाबले से टीम में वापसी की अपार संभावनाएं थीं, लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विराट का अगले और दो मुकाबलों में वापसी कर पाना असंभव सा लग रहा है क्योंकि BCCI ने कोहली से संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन वापसी करने की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय