वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अपने पुराने रंग में लौट चुकी है।ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार शतक लगाया।उन्होने 124 गेंद पर 163 रन बनाए।जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18वें मैच में पाकिस्तान को 62 रनों से हराया।यह ऑस्ट्रेलिया का इस मेगा इवेंट मे दूसरी जीत है।पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत के हीरो रहे डेविड वार्नर ने अपनी इस आतिशी पारी के लिए आईपीएल को क्रेडिट दिया है।उन्होने माना कि इस मंच ने उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में पारी को गति देने की कला सिखाई है।
शुक्रवार के दिन पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद डेविड वार्नर ने पोस्ट मैच प्रजंटेशन में कहा कि, “मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में, मैंने अपना गियर बदलना भी थोड़ा सीखा है, खासकर आईपीएल में। जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहा था तो मैंने बहुत कुछ सीखा है।”
वॉर्नर ने आगे कहा कि ”आप जितना सोचते हैं उससे कहीं अधिक समय पाने में सक्षम हैं।मुझे लगता है कि कभी-कभी आप कुछ टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं। कभी-कभी आप अच्छी गेंदें फेंक देते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि आप सिर्फ अपना समर्थन करते रहते हैं। मैं वास्तव में किसी भी आंकड़े पर ध्यान नहीं देता।ऐसा हुआ कि मैंने लगातार चार शतक बनाए हैं, जिनके बारे में मुझे तब तक पता नहीं था जब तक कि वे नहीं आए। लेकिन हर बार जब मैं वहां जाता हूं तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूँ।”
बताते चलें कि,इस मैच में डेविड वार्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सालामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने भी शानदार बल्लेबाजी की।उन्होने 108 गेंद पर 121 रन जड़े और डेविड वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 259 रनो की बेहतरीन साझेदारी की।जिसके चलते पाकिस्तान की टीम शुरू में ही बैकफुट पर चली गई।ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 368 रनों के लक्ष्य के जबाव मे पाकिस्तान की पूरी टीम 305 रनों पर सिमट गई।ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ अंकतालिका मे अपनी स्थिति मजबूत कर ली है,वह इस समय चौथे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया अब अपना अगला मैच 25 अक्टूबर को दिल्ली में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा।