Homeworld cup 2023'इससे पहले मैंने इतना करीब से वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं देख.. यह...

संबंधित खबरें

‘इससे पहले मैंने इतना करीब से वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं देख.. यह भारत आ रहा है’,वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए उतावले दिखे कप्तान

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महज 2 महीने से भी कम वक्त बचा है। यह वर्ल्ड कप आगामी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरूआत आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगा। जहां रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ICC वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इस समय वर्ल्ड टूर पर है। जिसे क्रिकेट खेलने वाले विभिन्न देशों में ले जाया जा रहा है, जहां प्रशंसक उसका दीदार कर रहे हैं। उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वर्ल्ड कप 2023 की ट्राफी बारबाडोस पहुंची जहां ढेर सारे फैंस ने उसका अवलोकन किया।

बारबाडोस में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी ट्राफी से रूबरू होने का मौका मिला। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को स्पर्श किया। जिसको लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ICC से बातचीत करते हुए कहा कि, इससे पहले उन्होंने इतने करीब से इस ट्राफी को कभी नहीं देखा था। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उनकी टीम को भारी समर्थन मिलेगा।

वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय कप्तान का बयान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से बातचीत करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “मैंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को इतना करीब से कभी नहीं देखा था। यहां तक कि जब हम साल 2011 में वर्ल्ड कप जीते थे तब भी नहीं क्योंकि मैं उस समय टीम का हिस्सा नहीं था। लेकिन यह अत्यंत सुंदर लग रही है, ट्राफी के पीछे भी कई सारी यादें हैं इतिहास है, यह सुंदर है उम्मीद है कि हम इसे उठा पाएंगे।”

रोहित ने आगे कहा कि, “मैं इस बात को अच्छे तरीके से समझता हूं कि वर्ल्ड कप के दौरान हम जिस मैदान पर भी जाएंगे वहां प्रशंसकों का भारी समर्थन मिलने वाला है। हम ऐसी उम्मीद करते हैं। यह वर्ल्ड कप है इसका हर कोई इंतजार कर रहा है। वर्ल्ड कप 12 साल बाद भारत वापस आ रहा है। आप सभी जानते हैं कि साल 2011 में हमने वनडे वर्ल्ड की मेजबानी की थी, फिर हम लोगों ने 2016 में T20 वर्ल्ड कप खेला।12 साल बाद वर्ल्ड कप एक बार फिर भारत वापस आ रहा है, इसलिए लोगों में उत्साह है। हम अपने घर में उत्साह पहले से ही देख रहे हैं, सभी स्थानों पर खेलने के लिए काफी उत्तेजित हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय