Homeफीचर्ड'मुझे बहुत बुरा लगा था उन्होंने मुझे एक भी फोन नहीं किया….'RCB...

संबंधित खबरें

‘मुझे बहुत बुरा लगा था उन्होंने मुझे एक भी फोन नहीं किया….’RCB से निकाले जाने पर युजी चहल ने निकाली भड़ास

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। युजी चहल का कहना है कि जब वह RCB से अलग हुए तो उस वक्त फ्रेंचाइजी की तरफ से उन्हें किसी भी प्रकार का कॉल नहीं आया था और न ही उनसे कोई बात की गई थी।चहल ने रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि, “जब मैंने IPL की नीलामी के लिए अपना नाम रखा था तो उस दौरान मुझसे यह वादा किया गया था कि वह मेरे साथ जाएंगे। परंतु ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते हैं मुझे बहुत गुस्सा आया। अगर सही सही बताऊं तो उस दौरान मैंने दो-तीन दिन तक किसी भी कोच से बातचीत तक नहीं की थी। जबकि जब राजस्थान रॉयल्स के लिए मैं RCB के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने जा रहा था। तब मैंने किसी से भी बात नहीं की थी।”

IPL 2022 के ऑक्शन के दौरान राजस्थान में शामिल हुए युजी

स्टार स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद 2014 में वह RCB का हिस्सा बन गए थे। RCB का हिस्सा बनने के बाद युजवेंद्र चहल ने अपनी टीम के लिए 113 मैच खेलते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाए है। युजवेंद्र चहल आज भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। इसके बावजूद साल 2022 में IPL के लिए हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया। जिसके चलते युजी चहल आज भी RCB से बेहद नाराज हैं।

रणवीर इलाहबाडिया को दिए गए इंटरव्यू में युजी चहल ने यह भी बताया कि, विराट कोहली ने उन पर काफी अधिक विश्वास दिखाया था। उन्होंने कहा कि,’ मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे बहुत अजीब भी लगा क्‍योंकि मैंने RCB के साथ आठ साल तक क्रिकेट खेला। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मुझे इंडियन कैप भी RCB के लिए प्रदर्शन की वजह से मिली, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे प्रदर्शन करने का मौका दिया। पहले ही मैच से विराट भाई ने मुझ पर विश्‍वास जताया था।”

युज़वेंद्र चहल का IPL करियर

युज़वेंद्र चहल ने साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनने के बाद पिछले 2 सीजन में उसके लिए 48 विकेट चटकाए हैं। IPL 2022 में युजी चहल ने RR को फाइनल में पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा युज़वेंद्र चहल के संपूर्ण IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक अलग-अलग टीमों के लिए कुल 145 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 187 विकेट चटकाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय