Homeफीचर्ड'मुझे नहीं लगता भारत World Cup 2023 जीत पाएगा…..',युवी ने दिया मनोबल...

संबंधित खबरें

‘मुझे नहीं लगता भारत World Cup 2023 जीत पाएगा…..’,युवी ने दिया मनोबल गिराने वाला बयान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत करेगा। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं। अधिकतर लोगों का मानना है कि बतौर मेजबान भारतीय टीम साल 2011 का इतिहास दोहराते हुए तीसरी बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाने में सफल हो जाएगी। वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय टीम अपनी तैयारियों में भी जुट गई है। वह इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं।

इस सीरीज के बाद भारत एशिया कप में प्रतिभाग करने वाला है। जिसे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इन सबके बीच 2011 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो रहे पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है। जिसे सुनकर भारतीय टीम के प्रशंसक थोड़ा निराश हो सकते हैं। युवराज सिंह भारतीय टीम पर अपना भरोसा कायम नहीं रख पा रहे हैं। उनका कहना है कि, अभी वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हो पाए हैं कि टीम इंडिया अपनी मेजबानी में इस वर्ल्ड कप को अपने नाम कर पाएगा या फिर नहीं?

युवराज सिंह का बयान

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने क्रिकेट बसु पर एक फ्रीव्हीलिंग चैट में भारतीय टीम की कमजोरियों को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि,” ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बात पर यकीन नहीं है कि भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 उठा पाएगा या नहीं? क्योंकि टीम इंडिया का शीर्ष क्रम तो मजबूत है। लेकिन मध्यक्रम में अभी काफी काम करने की जरूरत है। वर्ल्ड कप में नंबर 4 और 5 बेहद महत्वपूर्ण होता है। यदि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें राष्ट्रीय टीम में भी नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहिए। क्योंकि नंबर चार का बल्लेबाज ऐसा होना चाहिए जो जरूरत पड़ने पर तेजतर्रार रन भी बना सके और यदि दबाव की स्थिति बने तो वह पारी को संभालने में भी सक्षम हो।”

युवराज सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा सनसनी रिंकू सिंह को लेकर भी अपनी राय रखी। दरअसल जब युवराज सिंह से यह सवाल पूछा गया कि वह नंबर 4 पर किसे बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं तो उन्होंने पहले स्थान पर स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का नाम लिया तथा दूसरे स्थान पर उन्होंने रिंकू सिंह का सुझाव दिया। इस दौरान उन्होंने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है उसके पास साझेदारी बनाने और स्ट्राइक रेट को बरकरार रखने की अच्छी समझ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय