भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के लिए रनों का अंबार लगा रहे थे। परंतु विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया का सामना करने के बाद से शुभमन गिल का बल्ला खामोश हो गया है। अब वह पारी की शुरुआत जरूर कर रहे हैं। परंतु अपने स्कोर को बड़े रनों में परिवर्तित नहीं कर पा रहे हैं।शुभमन गिल अब तक वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। वह टेस्ट सीरीज की तीनों पारियों के दौरान कुल मिलाकर 47 तथा पहले वनडे में केवल 7 रन बना पाए हैं।
शुभमन गिल की खराब फार्म अब भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनने लगी है। क्योंकि एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप बेहद करीब है। जहां उनका फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है।शुभमन गिल के प्रदर्शन में हुए अचानक गिरावट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने चिंता जाहिर की है।
अभिनव मुकुंद का बयान
हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले शुभमन गिल के प्रदर्शन में आई गिरावट को लेकर अभिनव मुकुंद ने जियोसिनेमा पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि,”मुझे लगता है कि अभी शुभमन गिल की विफलता के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। एक दर्शक और एक भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि सभी फॉर्मेट को एक-दूसरे से न मिलाया जाए। मुझे लगता है कि हम हमेशा फॉर्मेट को मिलाते रहते हैं और हम इस फॉर्मेट को दूसरे से जोड़ देते हैं। टेस्ट फॉर्मेट के मैच अब खत्म हो गए हैं।
अभिनव मुकुंद ने आगे कहा कि,”जहां तक वनडे का सवाल है तो शुभमन गिल हमारे शीर्ष खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि उन्हें विश्व कप में जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उनकी फॉर्म चिंता का विषय है।’ मुझे यकीन है कि वह धमाकेदार वापसी करेगा।”
बताते चलें कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कुछ ही समय में शुरू होने वाला है। जिसमें एक बार फिर वह मान गई भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बचे हुए 2 वनडे मुकाबले, उसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज में किस तरीके का प्रदर्शन करते हैं।