वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम की निगाहें अब वनडे सीरीज जीतने पर है। जिसका पहला मुकाबला बारबाडोस में आज शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए रोहित की सेना बिल्कुल तैयार है। उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल मोहम्मद सिराज वर्क लोड के कारण स्वदेश लौट गए हैं। जिसके चलते टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण थोड़ी सी कमजोर प्रतीत हो रही है। हालांकि उप कप्तान हार्दिक पांड्या के आने से तेज गेंदबाजी आक्रमण को एक बैलेंस जरूर मिलने वाला है। परंतु उससे पहले भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
टेस्ट स्क्वॉड से बाहर रहे हार्दिक पांड्या को लेकर आकाश चोपड़ा का कहना है कि, वनडे में भी हार्दिक पांड्या के लिए 10 ओवर की गेंदबाजी करना मुश्किल लग रहा है। आकाश चोपड़ा यह बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक पांड्या अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए अधिक गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। उन्होंने कप्तान और एक बल्लेबाज की हैसियत से टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
हार्दिक पर आकाश चोपड़ा का बयान
जियोसिनेमा पर अभिनव मुकुंद से बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा का हार्दिक को लेकर यह बयान सामने आया है। अभिनव मुकुंद ने कहा कि, अगर आपको 5-6 ओवर भी मिल जाते हैं तो यह टीम के लिए फायदेमंद रहने वाला है। हमारे पास पहले से ही पांच गेंदबाज हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की खेलने की स्थिति में हमें दो प्योर ऑलराउंडर मिल जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि हार्दिक पांड्या इस समय 10 ओवर फेंकने वाले फ्रंट गेंदबाजों में आते हैं। उनकी इस बात को लेकर हां में हां मिलाते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मैं उन्हें सिर्फ एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में देखता हूं जो महज 5 से 6 ओवर की गेंदबाजी कर सकता है।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, आप उन्हें लगातार मुकाबलों में 10 ओवर गेंदबाजी करने के लिए नहीं देख सकते हैं। इन तीन मुकाबलों में देखने को मिलेगा कि, वह कितने ओवर गेंदबाजी करने वाले हैं और कप्तान रोहित उन्हें कितने ओवर डालने के लिए देते हैं। इसी दौरान पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि, हार्दिक पांड्या के आने से टीम को बैलेंस मिल जाती है। वह 5-6 ओवर भी गेंदबाज करते हैं, तब भी ठीक है। क्योंकि नंबर पांच या छह पर आपको एक दमदार बल्लेबाजी का विकल्प मिल जाता है।