Homeफीचर्ड'मैं वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए नहीं खेल रहा…',जानिए...

संबंधित खबरें

‘मैं वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए नहीं खेल रहा…’,जानिए किस लिए क्रिकेट खेल रहे शार्दुल ठाकुर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने हर किसी का दिल जीत लिया है। शार्दुल ठाकुर ने वनडे सीरीज के तीनों पारियों में 8 विकेट चटकाने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने आखिरी वनडे मुकाबले में 37 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किया। जो उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की अनुपस्थिति में शार्दुल ठाकुर ने जिस तरीके का प्रदर्शन किया है, उसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भले ही उन्हें टीम का हिस्सा बनाने की बात चल रही हो परंतु शार्दुल ठाकुर इसके विपरीत राय रखते हैं। पोस्ट मैच प्रेजेंटेश के दौरान जब उनसे टीम में जगह बनाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया जिससे सभी प्रशंसक गदगद हो गए।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शार्दुल ठाकुर ने कहा कि, मैं इस सीरीज में 8 विकेट चटकाने के बाद काफी खुश हूं। एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने इसका काफी इंतजार किया था। लेकिन आप कभी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कभी नहीं, मैं कोई भी सीरीज खेलता हूं तो मेरा उससे कॉन्फिडेंस पड़ता है मैं वह खेल कर अनुभव हासिल कर रहा हूं।

शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा कि, मैं कभी यह सोचकर क्रिकेट नहीं खेलता कि मुझे अच्छा करना है ताकि मैं टीम में अपनी जगह पक्की कर सकूं। मैं खेल को इस सोच के साथ नहीं खेलता मैं इस तरह का प्लेयर नहीं हूं। अगर मुझे वर्ल्ड कप के स्क्वॉड के लिए नहीं चुना गया तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता। यह फैसला उनका है, मैं बस हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचता हूं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम के लिए 52 विकेट चटका चुके शार्दुल ठाकुर ने कहा कि, मैं घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा नहीं था। मुझे नहीं पता था कि क्यों मुझे नहीं चुना गया था। परंतु मैं इस सीरीज का हिस्सा रहा हूं। मुझे लगता है कि टीम को मुझसे कुछ उम्मीदें हैं, इसलिए उन्होंने मुझे टीम में रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय