न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की करीब 1 साल बाद कीवी टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज को आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था। उसके बाद से वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर चल रहे थे। इस दौरान उन्होंने दुनिया भर में विभिन्न T20 लीग में हिस्सा लिया। जिसमें इंटरनेशनल लीग टी20 और इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) भी शामिल रहे।
इसके अलावा ट्रेड बोल्ट ने हाल ही में खेले गए मेजर क्रिकेट लीग में भी न्यूयॉर्क के लिए क्रिकेट खेला है। न्यूजीलैंड के लिए दोबारा क्रिकेट खेलने का ऐलान करने के बाद ट्रेट बोल्ट ने फ्रीलांस क्रिकेट खेलने पर अपना विचार रखा है।
ट्रेंट बोल्ट का बयान
ट्रेंट बोल्ट ने कहा, “मैं नहीं जानता हूं, मैं सबसे पहले एक पिता हूं और उसके बाद लोअर-ऑर्डर ऑल-राउंडर। मैं निश्चित रूप से देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमेशा की तरह उत्साहित हूं, मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ महीनो में टीम के साथियों के साथ मिलकर कुछ अच्छा करूंगा।“कीवी टीम में वापस शामिल होकर अच्छा लगा और वास्तव में उत्साहित हूं। एक साल पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट से दूर जाना आसान फैसला नहीं था। मैं कभी नहीं चाहता था कि यह न्यूजीलैंड के बारे में हो या फ्रेंचाइजी क्रिकेट के, मैं सिर्फ इस तथ्य का सम्मान करता हूं कि मेरा करियर इतना लंबा है और एक गेंदबाज के रूप में अपने बाकी वर्षों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं।”
बताते चलें कि, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आगामी 30 अगस्त से हो रही है। जहां इस वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदारों में शामिल दोनों टीमें आपस में भिड़ती हुए नजर आएंगी। साल 2019 में खेले गए पिछले वर्ल्डकप में इंग्लैंड ने खिताब पर कब्जा जमाया था। जबकि न्यूजीलैंड की टीम उपविजेता रही थी।
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड वनडे स्क्वॉड:
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, विल यंग।