डेमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम के 150 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 312 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा है। जहां यशस्वी जायसवाल 350 गेदों पर 143 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 221 गेंदों पर 103 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की। यहां तक तो मामला ठीक था परंतु इस मुकाबले में 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक एक ऐसी हरकत कर दी। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल यशस्वी जायसवाल विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते वक्त कैरेबियाई गेंदबाज को अपशब्द कहते हुए नजर आए हैं। कतई इसकी अपेक्षा एक युवा बल्लेबाज से नहीं की जाती है। क्योंकि उन्होंने इसी मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया है, ऐसे में एक छोटी सी भी गलती उनके करियर को बर्बाद कर सकती है।
यशस्वी जायसवाल ने दी गाली
दरअसल भारतीय टीम की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 133 रन बनाकर दूसरे छोर पर खड़े थे तथा विराट कोहली 21 रन पर बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकिंग एंड पर थे। तभी वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज केमार रोच गेंदबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल के सामने आकर खड़े हो जाते हैं। इस पर यशस्वी अपना आपा खो बैठते हैं। यशस्वी जायसवाल विपक्षी टीम के गेंदबाज को अपशब्द बोलते हुए कहते हैं कि “हट न बहन चो** सामने से। सामने आके खड़ा हो गया।”
इस पर विराट कोहली यशस्वी जायसवाल से सवाल पूछते हैं। जिस पर वह उन्हें यथास्थिति से रूबरू कराते हैं। बताते चलें कि,डेमिनिका टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने अच्छी स्थिति प्राप्त कर ली है। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज से 162 रन आगे हैं। जबकि उसके पास अभी भी 8 विकेट शेष है।