टीम में आ तो गए..अब क्या खेल पाओगे? Playing 11 में आखिर कैसे आओगे? केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा..केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था..इस दौरान यह दोनों ही अपने शतक से..बस कुछ रन से चूक गए थे। रविन्द्र जडेजा ने तो गज़ब की गेंदबाजी भी करी थी..कई विकेट झटके थे..लेकिन अर्धशतक जड़ने और शानदार प्रदर्शन करने के बाद रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल दोनों ही पहले मैच में ही चोटिल हो गए थे। चोट की गंभीरता को देखते हुए इन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया। अब एक बार फिर आज बाकी बचे 3 टेस्ट की स्क्वाड में रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। लेकिन 15 फरवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल खेलेंगे या नहीं इसपर अभी भी डाउट है..अभी भी सवालिया निशान बना हुआ है।
Playing 11 में केएल राहुल और जडेजा?
• रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल ने हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
• रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था।
• लेकिन मैच के बाद रविन्द्र जडेजा और केएल राहुल दोनों ही चोटिल हो गए थे।
• जिसकी वजह से वह विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।
• जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
• लेकिन इन दोनों की आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम में वापसी हुई है..इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की वापसी से भारतीय फैंस काफी खुश हैं।
• साथ ही मध्यक्रम बल्लेबाजी में भी यह दोनों टीम को मजबूती देंगे।
• रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को भारतीय स्क्वॉड में शामिल तो किया गया है, लेकिन BCCI ने स्क्वॉड के ऐलान में यह साफ कहा है कि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल तभी भारतीय टीम में वापसी संभव है जब मेडिकल टीम से उन्हें फिटनेस मंजूरी मिले।
• ऐसे में अब दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए फिटनेस साबित करनी होगी।
• जिसके बाद ही वह इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में एक बार फिर से वापसी कर पाएंगे।
मतलब साफ़ है जब तक रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को मेडिकल टीम से हरी झंडी नहीं मिलती है तब तक वह प्लेयिंग 11 का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। अब आप बताइए आपको कैसी लगी बाकी बचे तीन मैच के लिए घोषित भारतीय स्क्वाड? आपके हिसाब से किस खिलाड़ी को बाहर करना चाहिए था और किस खिलाड़ी को स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहिए था.