अगर हम एक साल पीछे चले जाएं तो बगैर जसप्रीत बुमराह के हम भारतीय क्रिकेट टीम की बात ही करने की स्थिति में नहीं थे। क्योंकि एक बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली भारतीय टीम के लिए लंबे समय से जो कार्य करते आ रहे हैं, गेंदबाजी डिपार्टमेंट में वही काम जसप्रीत बुमराह भी कर रहे थे। परंतु अपनी बैक इंजरी के चलते जसप्रीत बुमराह लंबे समय से भारतीय क्रिकेट से दूर हो चुके हैं। इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे। जिसके बाद वह WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए हैं। जसप्रीत बुमराह इस कदर चोटिल है कि वह अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए हाल ही में संपन्न हुआ IPL भी नहीं खेल सके थे।
इस समय लोगों के जेहन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी कब तक हो रही है? क्या वह आने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले पाएंगे? इन सवालों पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जवाब आ गया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप खेलने की संभावना जताई है।
जसप्रीत बुमराह पर रोहित का बयान
बारबाडोस में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से पूर्व आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, उनके (जसप्रीत बुमराह) टीम में आने से टीम के साथ अनुभव जुड़ जाता है, यह महत्वपूर्ण बात है। फिलहाल वह एक गंभीर चोट से उबर रहे हैं और मुझे नहीं पता कि वह आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ जाएंगे या नहीं, क्योंकि अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है।”भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि,”अगर उसे खेलने का मौका मिलता है, तो यह हमारे लिए अच्छी बात होगी। हमें उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लग जाएंगे। मैच फिटनेस और मैच अनुभव एक अलग चीज होती है, जो गायब है। हम NCA के लगातार संपर्क में हैं, इस समय चीजें सकारात्मक नजर आ रही हैं।”
बताते चलें कि, वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड दौरे पर जाने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि तब तक जसप्रीत बुमराह पूरी तरीके से फिट हो जाएंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह को डायरेक्ट एशिया कप 2023 में भी मौका दिया जा सकता है, जो आयरलैंड दौरे के बाद आयोजित होने वाला है।