वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बैटिंग ऑर्डर्स को दुरुस्त करने के लिए ढेर सारे एक्सपेरिमेंट किए हैं। बुधवार को संपन्न हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों के वनडे सीरीज के दौरान भी भारतीय टीम ने कई एक्सपेरिमेंट किए। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने बतौर कप्तान अपने आप को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया। केएल राहुल इससे पहले बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम में खेला करते थे। परंतु ओपनर के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जगह फिक्स हो जाने के बाद उन्होंने अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना ही उचित समझा।
तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा के साथ कोई भी बेहतर ओपनर न होने के बावजूद केएल राहुल ने अपने आप को मध्यक्रम में ही खिलाया। जिसके चलते ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए। बतौर बल्लेबाज नंबर-5 पोजीशन पर अपने आप को फिट करने के बाद केएल राहुल ने इस बात का खुलासा किया है कि, उन्हें ओपनर से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बनने में किस तरीके की मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
तीसरे वनडे मैच के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत में केएल राहुल ने कहा कि,“चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना कोई बड़ा अंतर नहीं लगता। लेकिन हां, अपने पूरे जीवन में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए नंबर 5 पर उतरना बहुत अलग लग रहा था। पिछले कुछ वर्षों से मुझे वह भूमिका दी गई है और मैंने लंबे समय तक उस रोल को निभाया है।”
केएल राहुल ने आगे कहा कि,’मैं समझता हूं कि मुझे तकनीकी और मानसिक रूप से क्या बदलाव करने हैं और कब जोखिम उठाना है। इसके अलावा, मैं क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर था, वापस गया और खिलाड़ियों के कुछ वीडियो देखे, जिन्होंने नंबर 4 और 5 अच्छा प्रदर्शन किया है, मैंने देखा कि, वे अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाते हैं। इसलिए, जब मैं मध्य क्रम में जाता हूं तो परिस्थितियों का आकलन करता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं।”
बताते चलें कि, केएल राहुल ने चोट की वापसी के बाद एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक (111*) लगाया था। उस मैच के बाद भी केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के 2 शुरुआती मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था।