Homeworld cup 2023'हैदराबाद की बिरयानी कैसी लगी?',रवि शास्त्री ने पूछा मजेदार सवाल, बाबर आजम...

संबंधित खबरें

‘हैदराबाद की बिरयानी कैसी लगी?’,रवि शास्त्री ने पूछा मजेदार सवाल, बाबर आजम ने दिया बेहतरीन जवाब

वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय हैदराबाद में मौजूद है। जहां वह हैदराबाद की मशहूर बिरयानी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और मौजूदा कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से एक मजेदार सवाल किया है। कैप्टंस मीट के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि शास्त्री ने बाबर आजम से पूछा,’हैदराबाद में बिरयानी कैसी थी?’ इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इस सवाल का जवाब देने के लिए काफी उत्साहित नजर आए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने मुस्कुराते हुए कहा कि, “सौ बारी बता चुके हैं।”लेकिन फिर भी बताते हैं। उन्होंने कहा कि,“इसमें खासियत है। हैदराबादी बिरयानी! और मुझे लगता है कि यह 10 में से 8 है! हालांकि यह थोड़ा मसालेदार है।”

https://x.com/SaadIrfan258/status/1709503383571173867?s=20

इसके अलावा बाबर आजम ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम के गर्मजोशी से स्वागत के बारे में भी अपनी राय रखी। बाबर आजम ने कहा कि,“काफी अच्छे ढंग से हमारा स्वागत सत्कार किया गया, हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से लोगों ने रिएक्ट किया, हर किसी ने इसका आनंद लिया। हम एक सप्ताह से हैदराबाद में है हमें ऐसा महसूस नहीं हो रहा है कि, हम भारत में हैं। ऐसा लगता है कि हम अपने घर में हैं। हमने इसे खूब इंजॉय किया है।यह अच्छा है, और मुझे लगता है कि यह हर किसी के लिए 100 प्रतिशत देने और टूर्नामेंट का आनंद लेने का एक सुनहरा अवसर है।”

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अपने सफ़र की शुरुआत 6 अक्टूबर यानी कल से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगी। परंतु उससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वार्मअप मुकाबले खेले हैं। इन दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड

पाकिस्तान विश्व कप टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली , शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय