वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 अक्टूबर से करेगा। जबकि बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर प्रशंसकों की धड़कन अभी से तेज हो चुकी है।
प्रशंसक दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए अभी से होटलों के कमरे बुक कराने शुरू कर चुके हैं। होटल के कमरे बुक कराने तक मामला ठीक नजर आ रहा था परंतु अब एक नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है। दरअसल अहमदाबाद में भारत-पाक मैच देखने के लिए फैंस अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास के अस्पताल की बेड तक बुक करा ले रहे हैं। इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे?
एक पंथ दो काज
स्पोर्ट्स टाइगर के एक रिपोर्ट के मुताबिक एक हॉस्पिटल के निर्देशक पारस शाह ने कहा कि, “भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए फैंस इसलिए अस्पताल के बेड बुक कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि यहां रात भर रुकने के साथ-साथ शरीर की जांच कराने का भी मौका मिल जाएगा। जिसके चलते हैं वह एक तीर से दो निशाना साध रहे हैं। क्योंकि होटलों में रुकने पर उन्हें अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे इसलिए उन्हें यह अधिक सुविधाजनक लग रहा है।”
इसके अलावा निखिल लाला नामक एक डॉक्टर ने कहा कि, “हमारे अस्पताल में 24 से 48 घंटे के लिए जांच पड़ताल की सेवा उपलब्ध है। खासकर 15 अक्टूबर के आसपास क्योंकि हमारे पास एक पूर्ण शरीर जांच पैकेज है। यह आगामी भारत और पाकिस्तान मैच के कारण है। जो 15 अक्टूबर को होने वाला है। हमारे अस्पताल की तरह अन्य शहरों में भी यही हाल है। इसलिए हम अन्य हेल्थ पैकेज भी लाने के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं।