भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड टीम को पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया ने 4-1 से इस कदर हराया कि अंग्रेजी बैजबॉल प्रणाली ध्वस्त हो गई। इस टेस्ट श्रृंखला का जब अंतिम मुकाबला खेला जा रहा था तो भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और अंग्रेजी पेसर गेंदबाज जेम्स एंडरसरन के बीच एक तीखी बहस हो गई, जिसका जिक्र एंडरसन ने इंग्लैंड पहुंचकर किया।
दरअसल, जब भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा तो पहले इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 218 रनो का टार्गेट टीम इंडिया के सामने खड़ा कर दिया फिर जवाबी कार्यवाही के दौरान जब शुभमन गिल ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी शतकीय पारी पूरी कर ली फिर जेम्स एंडरसन ने गिल से कहा कि तुमने कभी भारत से बाहर भी रन बनाए हैं, इस पर गिल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एंडरसन से कहा, कि आपको अब सन्यास ले लेना चाहिएं। हालांकि इस बहस के बाद गिल एंडरसन की गेंद का शिकार हो गए।
जब एंडरसन सीरीज की हार के बाद इंग्लैंड पहुंचे तो उन्होंने पॉडकास्ट पर इस बात का खुलासा किया और कहा, “मैने शुभमन गिल से कहा था कि आपने कभी इंडिया के बाहर भी रन बनाए हैं? फिर जवाब में उन्होंने कहा था, ‘यह अब आपके लिए रिटायरमेंट का समय है।’ हालांकि, दो गेंदों के बाद मैंने उन्हें आउट कर दिया।” आप एंडरसन की इस प्रतिक्रिया से अंदाजा लगा ही सकते हैं कि ये इस उम्र में भी कितने शानदार गेंदबाज हैं। अर्थात एंडरसन ने गिल को अपने मुंह से जवाब न देकर अपनी गेंद से दिया।