भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां उसने दो मैचों के टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को 1-0 से मात दी है। इसके अलावा बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे मुकाबले को भी पांच विकेट से अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 121 रन जोड़कर अपने टेस्ट करियर का 29 वां शतक लगाया था। विराट का यह शतक उस समय आया था। जब वह अपना 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे थे। विराट इस समय बेहतरीन लय में है। उनका प्रदर्शन देखकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस बेहद प्रसन्न है, उन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट खेलते हुए देखना अपने लिए एक सुखद अनुभव बताया है।
पूर्व तेज गेंदबाज ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच के अंतर को ही बाकायदा समझाया है। उनका कहना है कि विराट कोहली बिना आक्रामक हुए भी तेजी से रन बनाने का माद्दा रखते हैं।
उन्हें रन बनाते देखना सुखद अनुभव
कर्टली एम्ब्रोस ने कहा कि,”यह देखना बहुत सुखद है, आंखों को सूकून मिलता है, वह आक्रामक हुए बिना तेजी से रन बना सकते हैं। वह छक्का मारने वाले खिलाड़ी (रोहित) की तरह नहीं है। ऐसा नहीं है कि वह ऐसा नहीं कर सकते, वह उतनी ही तेजी से रन बना सकते हैं जितनी जल्दी आप एक छक्का-मारने वाले खिलाड़ी को कह सकते हैं, लेकिन अद्भुत खिलाड़ी है। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना शानदार अनुभव है।”
बताते चलें कि, पहले वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ढेर सारे एक्सपेरीमेंट्स किए थे। जिसके चलते विराट कोहली बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए थे। हालांकि उन्होंने उस मैच में रोमारियो शेफर्ड का बेहतरीन कैच लेकर अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराई थी। परंतु यदि आज विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का अवसर मिलता है, तो उनके पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है। विराट कोहली अपने 13,000 रन बनाने से 102 रन दूर है। यदि वह शतक लगाने में सफल होते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर,कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के बाद वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।