अपने घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही टीम इंडिया ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने सभी 9 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलने वाली भारतीय टीम इस मेगा इवेंट में अलग अंदाज में नजर आई है। लगातार 9 मैचों से अजेय रही भारतीय टीम 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है।
टीम इंडिया को अपनी बेहतरीन कप्तानी के दम पर सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के लिए रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा हो रही है। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने रोहित शर्मा को अलग कप्तान बताया है।
गौतम गंभीर का बयान
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि, “एक अच्छा कप्तान और नेता आपको सुरक्षा देता है, जिससे ड्रेसिंग रूम न केवल उसके लिए बल्कि अन्य 14 खिलाड़ियों के लिए भी सुरक्षित हो जाता है। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में ऐसा ही किया है।”
गंभीर ने आगे कहा कि, “उन्होंने 5 IPL ट्रॉफियां जीती हैं। यही कारण है कि जब उन्होंने सभी अंतरराष्ट्रीय खेलों को खेलना शुरू किया तो उनकी जीत का अनुपात शानदार रहा है। यदि आप आंकड़ों और ट्रॉफियों पर जाएं, तो वह सभी बॉक्सों पर टिक करते हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, उन्होंने ड्रेसिंग रूम को एक बहुत ही सुरक्षित ड्रेसिंग रूम बना दिया है।”
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
आपको बता दें, इस मेगा इवेंट में रोहित शर्मा ने न सिर्फ अच्छी कप्तानी की है बल्कि, बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए उन्होंने 9 मुकाबलों में 3 अर्धशतक और एक शतक के साथ 503 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 55.88 का रहा है। जबकि स्ट्राइक रेट 121.49 का है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा गोल्डन बैट की रेस में चौथे पायदान पर हैं।