21 वर्षीय युवा सनसनी यशस्वी जयसवाल ने अपने पहले ही मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 171 रनों की पारी खेलकर सभी को अपना मुरीद बना लिया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कोच राहुल द्रविड़ तक यशस्वी जायसवाल की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने एक मंझे हुए बल्लेबाज की तरह कभी आक्रामक रवैया अपनाते हुए, तो कभी डिफेंसिव रोल में नजर आए। यशस्वी जयसवाल ने छोटी सी उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस तरीके की परिपक्वता दिखाई है। उससे उनकी तारीफ तो बनती ही है। यह बात भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी मानते हैं। उनका कहना है कि, यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी से सभी को काफी प्रभावित किया है।
राहुल द्रविड़ का बयान
दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा कि, “यह देख कर बहुत खुशी हुई कि वह जरूरत पड़ने पर आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए भी तैयार थे। साथ ही जरूरत पड़ने पर वह काफी डिफेंस भी हो जाया करते थे। एक कोच के रूप में मुझे इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती।”इस दौरान राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को लेकर यह भी कहा कि वह सामने आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहें। क्योंकि आने वाली चुनौतियां काफी बड़ी है।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “मुझे यह पता है कि गिल और यशस्वी को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि जब वह अधिक क्रिकेट खेलेंगे तो ऐसा होगा। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज दौरे से ही आगे की रणनीति तैयार करनी चाहिए।
IPL में चमके
बताते चलें कि, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की कहानी लगभग एक समान रही है। इन दोनों खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। शुभमन गिल ने पिछले IPL सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। इसके अलावा इस सीजन भी 890 रन बनाकर उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम किया था। वहीं यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मुकाबलों में 625 रन बनाए थे। जिसके चलते उन्हें इंडियन कैप मिला है।