Homeफीचर्ड'उसे तो उपकप्तान बनाने वाले थे और अब टीम से बाहर कर...

संबंधित खबरें

‘उसे तो उपकप्तान बनाने वाले थे और अब टीम से बाहर कर दिया…’,पूर्व दिग्गज ने BCCI को लताड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही है। जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। IPL 2023 के बाद चुनी गई इस टीम को लेकर ढेरों सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टेस्ट टीम की बात करें तो जहां WTC के फाइनल मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई क्रिकेटरों को टीम में बरकरार रखा गया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर करने पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी WV रमन भड़क उठे हैं। उनका मानना है कि पुजारा को मौका न दिया जाना एक बड़ा विवाद बन चुका है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को न सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी जीत दिलाने में मदद की है। ‌

WV रमन का बयान

आकाश चोपड़ा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में WV रमन ने कहा कि, समस्या यह है कि अभी हाल ही में चुनी गई भारतीय टीम में चार सलामी बल्लेबाजों का चुनाव किया गया है। परंतु चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। पुजारा जैसे क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों लेवल पर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अभी हाल ही में चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाने की बात भी चल रही थी। परंतु WTC के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद उन्हें अचानक से बाहर कर दिया गया।”

WV रमन ने अपनी बात को आगे भी जारी रखते हुए कहा कि, “देखिए यह एक ऐसा निर्णय है जो कई लोगों को पसंद नहीं आया है। मैं खुद व्यक्तिगत तौर पर इसके पक्ष में नहीं हूं।”

बताते चलें कि, 35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए कुल 103 मुकाबले खेले हैं। जिसके 176 पारियों में उन्होंने 7195 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा के नाम 19 शतक, तीन दोहरा शतक और 35 अर्धशतक हैं। इस दौरान उनका औसत 43.61 का रहा है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल,मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय