भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को देखकर कई बार क्रिकेट फैंस उन्हें अनफिट मानने की गलती कर बैठते हैं, क्योंकि वह विराट कोहली समेत भारत के अन्य क्रिकेटरों की तरह देखने में उतना फिट नही नजर आते हैं। परन्तु अब रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़े स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अंकित कलियार ने हाल ही में बताया है कि,टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फिटनेस लेवल विराट कोहली के बराबर है।
कलियर ने जोर देते हुए यह बताया है कि,रोहित शर्मा का लुक भारी है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह फिट नहीं हैं। अंकित कलियार ने यह जानकारी भी दी कि,भारतीय कप्तान रोहित ने अपने सभी यो-यो टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं।
TOI से बातचीत के दौरान कलियर ने कहा, “रोहित शर्मा एक फिट खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस अच्छी है। वह थोड़े भारी दिखते हैं लेकिन वह हमेशा यो-यो टेस्ट पास कर लेते है। वह विराट कोहली की तरह ही फिट हैं। वह उनके जैसे ही दिखते हैं। भारी भरकम है,लेकिन हमने उसे मैदान पर देखा है। उसकी चपलता और गतिशीलता अद्भुत है। वह सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक है।”
अंकित कलियार ने इस बात का भी खुलासा किया कि,विराट कोहली से प्रेरणा लेकर शुभमन गिल और अन्य क्रिकेटर किस प्रकार से अपनी फिटनेस में सुधार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “शुभमन बहुत फिट हैं। सिर्फ फिट ही नहीं, वह एक बहुत ही कुशल खिलाड़ी हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि शुभमन, विराट से प्रेरित हैं। चाहे बल्लेबाजी हो, फिटनेस हो या प्रतिभा, शुभमन विराट का अनुसरण कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि शुभमन आने वाले वर्षों में देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
कलियर ने यह भी बताया है कि, विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट एथलीट हैं। उन्होंने कहा, “विराट कोहली भारतीय टीम और दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। इसके पीछे कारण यह है कि वह सख्त शेड्यूल का पालन कर रहे हैं। चाहे वह खेलें या नहीं, वह अपने पोषण, प्रशिक्षण के लिए डेली रूटीन का पालन करते-रहते हैं या उसका ख्याल रखते हैं।”