Homeफीचर्ड'ये खेल नहीं बल्कि गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहा है…..',SKY की...

संबंधित खबरें

‘ये खेल नहीं बल्कि गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहा है…..’,SKY की तारीफ में पूर्व दिग्गज ने कह दी बड़ी बात

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही MI की टीम ने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर का काबिज होते हुए प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह और मजबूत कर ली। मंगलवार शाम खेले गए इस मैच में RCB द्वारा बनाए गए 199 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए MI के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने RCB के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

इस दौरान उन्होंने महज 35 गेंदों पर 237 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 83 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना हो गया है। सूर्या की चमक अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर तक भी पहुंच चुकी है। पूर्व क्रिकेटर ने SKY की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।

सुनील गावस्कर का बयान

MI vs RCB मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि, जब आप सूर्य कुमार यादव के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। तो आपका भी आत्मविश्वास बढ़ जाता है। परंतु अच्छी बात यह रही कि नेहाल बढेरा ने सूर्य कुमार यादव की तरह शाट्स खेलने का प्रयास नहीं किया और न ही कोई बड़ा एक्सपेरिमेंट किया। जिस वजह से मैच के दौरान संतुलन बना रहा।

गावस्कर ने आगे कहा कि, सूर्य कुमार यादव गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। जब SKY इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं तो यह आपको गली क्रिकेट की याद दिला देता है।लगातार प्रैक्टिस और कड़ी मेहनत से उनके खेल में काफी निखार आया है।SKY का निचला हिस्सा काफी मजबूत है और वह इसका अच्छे तरीके से इस्तेमाल करते हैं।SKY ने आरसीबी के खिलाफ पहले लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ पर शॉट्स खेले। जिसके बाद मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय