भारतीय टीम की दर्दनाक हार के साथ भारत की मेजबाजी में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो चुका है। पैच कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। करीब डेढ़ महीने तक खेले गए इस टूर्नामेंट में तरह-तरह की बाते हुई हैं,इस टूर्नामेंट में अपने अनाब-सनाब बयानों की वजह से जिस देश के पूर्व खिलाड़ियों ने सबसे आधिक सुर्खियां बटोरी हैं। वह देश कोई और नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान है। पूरे आयोजन के दौरान पकिस्तान के पूर्व प्लेयर्स से लेकर,पकिस्तानी मीडिया,क्रिकेट फैंस…तक ने अम्पायरिंग से लेकर,पिच और अलग-अलग बॉल के प्रयोग करने का निराधार आरोप लगाया।
वर्ल्ड की समाप्ति के बाद भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पकिस्तान की इन हरकतों को लेकर उसे लताड़ लगाई है। मोहम्मद शमी ने बिना किसी तर्क और तथ्य के बीसीसीआई पर बेबुनियाद आरोप लगाने वालों को करारा जबाव दिया है।
मोहम्मद शमी ने प्यूमा के एक कार्यक्रम में कहा कि, “मुझे तो किसी से जलन नहीं होती है। अगर आप दूसरे की सफलता का आनंद लेना सीख लेंगे तो मुझे लगता है कि आप और भी अच्छे खिलाड़ी बनेंगे। देखिए जब मैं परफॉर्मेंस दे रहा था, तो मैंने पहले मैच में 4 विकेट लिए और फिर दूसरे मैच में 5 विकेट लिया…तो मेरी यह सफलता पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों को हजम नहीं हुई।”
“जब से वर्ल्ड कप शुरू हुआ था तब से मैं सुनता आ रहा था कि ..कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मेरी सफलता हजम नहीं हो रही थी। मैं क्या करूं, उनके दिमाग में ये है कि हम बेस्ट हैं। भाई बेस्ट वो होता है जो टाइम पर परफॉर्म करे। मैं उसी को मानता हूं जो कड़ी मेहनत करें जो टीम के लिए समय आने पर परफॉर्म करे। अब आप उसमें कंट्रोवर्सी बना रहे हैं। आपको कोई अलग गेंद मिल रही है, आपकी गेंद की कलर अलग है….,ICC ने आपको अलग से गेंद दे दी है। अरे भाई, सुधर जाओ यार..”
Mohammed Shami gave a hard reply to Pakistan. 🔥 https://t.co/IYOCJ9tuOh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2023
इसके बाद मोहम्मद शमी ने इंटरव्यू में आगे कहा, “आप देखिए उसकी उन्हीं बातों पर वसीम भाई ने भी एक इंटरव्यू में कहा है कि कैसे बॉल आती है बॉक्स में, कैसे गेंद टीम को मिलती है। उसके बाद भी…., यह तब समझ में आता है कि आप प्लेयर न हो..लेकिन आप तो क्रिकेट खेले हो, आप पूर्व क्रिकेटर हो और इसके बाद भी ऐसी बातें कर रहे हैं। ऐसे में आपकी बात पर लोग हंसेंगे ही। ऐसी बातें सुनने के बाद मैंने पोस्ट भी शेयर किया। लेकिन हां बोलने में कड़वा हूं लेकिन उस समय मुझे जो लगा मैंने किया।”