HomeUncategorized'वह फिट है उसे टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए….', स्टार ऑलराउंडर को...

संबंधित खबरें

‘वह फिट है उसे टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए….’, स्टार ऑलराउंडर को लेकर कपिल देव ने की खास डिमांड

पिछले कुछ समय से अपने खराब फिटनेस के चलते टीम इंडिया के T20 कप्तान हार्दिक पांड्या केवल सफेद बाल क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने 30 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से करीब 5 वर्ष बीत चुके हैं, परंतु वह टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर है। परंतु दुख की बात यह है कि भारतीय टीम को उनकी सेवाएं सिर्फ सीमित ओवर प्रारूप में मिल पा रही हैं। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। कपिल देव का मानना है कि, हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए रेड बॉल क्रिकेट में भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। परंतु वह ऐसा होता हुआ न देखकर नाखुश हैं।

कपिल देव का बयान

वनडे वर्ल्ड कप 1983 के विजेता कप्तान कपिल देव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि, “मुझे ऐसा नहीं लग रहा है कि वह(हार्दिक पांड्या) ऐसा करेगा, मैंने आज बिलबोर्ड पर उसकी तस्वीर देखी है, मुझे नहीं पता कि उन्होंने इस फोटो के साथ कुछ किया था या नहीं? लेकिन देखकर लगा कि देश में उसका शरीर सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, उसे टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए क्योंकि उसके पास काफी काबिलियत है अगर वह फिट है तो टेस्ट क्रिकेट खेलने में कोई बुराई नहीं है।”

कपिल देव के बयान से पहले लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने को लेकर हार्दिक पांड्या ने IPL 2023 के दौरान कहा था कि,वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

टॉप-4 में पहुंचना महत्वपूर्ण

इतना ही नहीं कपिल देव ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि, “सबसे पहले टॉप-4 में आने की जरूरत है, उसके बाद ही कुछ संभव हो पाएगा आपको सेमीफाइनल में किस्मत की भी जरूरत होती है, चीजें आपके हक में भी हों, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आप टॉप-4 में पहुंचे।”

बताते चलें कि, हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें बतौर बल्लेबाज उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी अपने नाम किया है। ऐसे में हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय