Homeफीचर्ड'वह विपक्षी टीम के मन में भय पैदा करने वाला बल्लेबाज है….',SKY...

संबंधित खबरें

‘वह विपक्षी टीम के मन में भय पैदा करने वाला बल्लेबाज है….’,SKY को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट में लंबे समय तक फ्लॉप रहने के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ ही दिया। सूर्य कुमार यादव वनडे क्रिकेट में लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 गेंदों पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव का यह 19 महीने के बाद एक दिवसीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक है। सूर्यकुमार यादव के इस अर्धशतक से वनडे क्रिकेट में उनके औसत में सुधार आया है। अब 26 पारियों में सूर्य कुमार यादव का औसत 25.52 का हो गया है। सूर्य कुमार यादव की फॉर्म में वापसी के बाद भारतीय टीम पहले के मुकाबले और मजबूत नजर आ रही है।

SKY के बेहतरीन पारी पर भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंद्र सहवाग ने SKY की तो प्रशंसा की ही है। इसके इतर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लगातार टीम में बनाए रखने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन को सराहा है। वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि,”सूर्य कुमार यादव के लिए खुश हूं। वह निश्चित रूप से एक X-फैक्टर हैं। बहुत से खिलाड़ियों के पास उस गियर में खेलने की क्षमता नहीं है जो वह कर सकते हैं और उनके पास निश्चित रूप से खेल है।वह विपक्षी टीम के मन में डर पैदा कर सकते हैं। बहुत अच्छा है कि हम उसके साथ बने रहे और वह एक एसेट साबित होंगे। बधाई हो भारत।”

बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी गलतियों में सुधार करते हुए खुद को और बेहतर बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि,”जब मैने इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया था तो मैं इसी तरह की पारी की कल्पना कर था, जहां मैं अंत तक बल्लेबाजी करते हुए मैच को समाप्त कर सकूं। हालांकि मैं आज इस मैच में यह करने में कामयाब नहीं हो सका।लेकिन मैं अपने प्रदर्शन खुश जरूर हूं।”

सूर्य कुमार यादव ने आगे कहा कि,”मैंने इस बात को समझा कि मैं अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा जल्दबाजी दिखा रहा हूं।इस मैच में मैंने थोड़ा धीमा खेलने के साथ अंत तक खेलने का प्रयास किया।मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब मैने किसी मैच में स्वीप शॉट नहीं लगाया। मैं इसी तरह से आगे भी बल्लेबाजी करने के साथ अंत तक खेलते हुए टीम को जीत दिलाना चाहता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय