Homeफीचर्डफिरकी के आगे सबको नचाया, 7 मैचों 50 विकेट झटकर, गेंदबाज़ या...

संबंधित खबरें

फिरकी के आगे सबको नचाया, 7 मैचों 50 विकेट झटकर, गेंदबाज़ या जादूगर ?

गेंदबाज़ है या जादूगर, कौन है वो जिसने हिला डाला है क्रिकेट जगत 7 मैचों में 50 विकेट झटकर। IPL के जारी रोमांच के बीच क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आई है। श्रीलंका ने आयरलैंड को दूसरे टेस्ट में मात दे कर सीरीज अपने नाम कर ली है।

704 रन का पहाड़, आयरलैंड नहीं कर पाई पार…
बात अब अगर इस मैच की करी जाए तो इस मैच में आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 492 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने 103 और कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) ने 111 रन बनाए जबकि कप्तान एंड्रयू बलबिरनी (Andrew Balbirnie) ने 95 रन का योगदान दिया। इसके बाद श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 704 रन बनाकर घोषित की। 704 के इस पहाड़ जैसे स्कोर में कुसल मेंडिस ने 245 जबकि ओपनर निशान मदुशंका ने 205 रन का योगदान दिया। जबकि कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 111 और एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 100 रन बनाए। श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 212 रन की बढ़त बनाई थी।

गेंदबाज़ या जादूगर, 7 मैचों में 50 विकेट…..
इसके बाद दूसरी पारी में आयरलैंड की टीम 202 पर ही सिमट गयी और श्रीलंका ने ये मैच 10 रन से जीत लिया। इस मैच में श्रीलंका ने बेहद शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया। लेकिन इस मैच में एक गेंदबाज़ ने सनसनी मचा डाली। इनकी गेंदबाज़ी देख कर लोग कह बैठे। ये गेंदबाज़ है या जादूगर, क्योंकी इस गेंदबाज़ ने कहर बरपा डाला है 7 मैचों में 50 विकेट झटकर। जिस गेंदबाज़ की बात हम कर रहें हैं उसका नाम है प्रभात जयसूर्या। इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 7 टेस्ट मैचों में ही 50 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। इसी के बाद इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट का 71 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।


प्रभात जयसूर्या ने तोड़ा 71 साल का रिकॉर्ड
71 साल पहले अल्फ वेलेंटाइन (Alf Valentine) ने अपने 8वें टेस्ट में 50 विकेट झटके थे।

जयसूर्या डेब्यू से ही मचा रहे सनसनी
31 साल के जयसूर्या ने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 177 रन पर 12 विकेट लेकर कमाल किया था। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच की बात की जाए तो जयसूर्या ने श्रीलंका में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 174 रन देकर 5 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में भी उनका ही जलवा रहा और उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए।

आज तक नहीं टूटा है वर्ल्ड रिकॉर्ड…
वैसे आपको जानकार काफी हैरानी होगी कि जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया। क्योंकी ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 1888 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने छठे टेस्ट मैच में 50 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। ये रिकॉर्ड आज तक तोड़ा नहीं जा सका है।

वैसे आपके हिसाब इस वक़्त किस गेंदबाज़ में इतनी काबिलियत है कि वो चार्ली के 6 टेस्ट में 50 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ पाए?
हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय