Homeफीचर्ड'Asia Cup 2023 के बारे में अभी सोचा नहीं…,',ये क्या बोल गए...

संबंधित खबरें

‘Asia Cup 2023 के बारे में अभी सोचा नहीं…,’,ये क्या बोल गए हेड कोच

फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांचवें T20 मुकाबले में मेजबान कैरेबियाई टीम ने भारतीय टीम को आठ विकेट से मात दी है। इस हार के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-3 से सीरीज भी गंवा दी है। दोनों शुरुआती मुकाबले हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे और चौथे मैंच में जीतकर दर्ज कर जबरदस्त वापसी की थी। परंतु पांचवा और निर्णायक मैच भारत की हाथ से फिसल गया। वेस्टइंडीज जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ मिली अपमानजनक हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया है।

राहुल द्रविड़ का मानना है कि, यह टीम युवा है और विकासशील है, इसलिए उतार-चढ़ाव आना कोई बड़ी बात नहीं है। इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच ने आगामी एशिया कप 2023 को लेकर भी अपनी राय रखी है।

राहुल द्रविड़ का बयान

T20 सीरीज के समापन के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि,“यह एक युवा टीम है, यह एक विकासशील टीम है।कई बार हमें उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है।” इसके अलावा आगामी एशिया कप को लेकर किए गए सवाल के जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ”मैंने इस समय एशिया कप के बारे में वास्तव में नहीं सोचा है। हमारे पास इसके लिए कुछ समय है, एशिया कप से पहले बेंगलुरु में हमारा कैंप है, 23 तारीख को वन-डे टीम इकट्ठी होगी, एशिया कप आते ही हम इसके बारे में बात करेंगे।”

बताते चलें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवे T20 मुकाबले में टीम इंडिया बैटिंग पिच होने के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। इस दौरान टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर 61 रनों की एक तेजतर्रार पारी जरूर खेली परंतु अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ नहीं ले जा सके। वहीं 165 रनों के सम्मानजनक स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 85 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि मैन ऑफ द सीरीज रहे निकोलस पूरन ने तेजी से 47 रन बनाए। जिसके चलते मेजबानों ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर इस मैच के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय