Homeफीचर्ड'उसका किसी से झगड़ा हुआ है क्या?' स्टार स्पिनर को टीम में...

संबंधित खबरें

‘उसका किसी से झगड़ा हुआ है क्या?’ स्टार स्पिनर को टीम में नहीं मिली जगह तो भड़क उठे भज्जी

सोमवार शाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया,तो उसमें एक बार फिर युजवेंद्र चहल का नाम शामिल नहीं था। युजवेंद्र चहल का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। परंतु इसके बावजूद उन्हें अधिक कंपटीशन की वजह से टीम से बाहर रहना पड़ रहा है। दरअसल BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए दो टीमों का चयन किया है। पहले दो मुकाबले के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाने के साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दे दिया गया है। यह खिलाड़ी आखिरी और फाइनल वनडे मैच में वापसी करते हुए नजर आएंगे।

इन सब के बीच इस सीरीज के लिए आर अश्विन,वाशिंगटन सुंदर और ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी जरूर हुई परंतु युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज कर दिया गया। युजवेंद्र चहल को टीम में न शामिल करने पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भड़क उठे हैं। वह इस बात से हैरान हैं कि आखिर युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं चुना गया?

हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि,”युजवेंद्र चहल को यहां होना चाहिए था।उन्हें मौका नहीं दिया गया है।यह मेरी समझ से परे है। या तो उसका किसी से झगड़ा हुआ है या उसने किसी को कुछ कहा है, मुझे नहीं पता।अगर हम सिर्फ कौशल की बात करें तो उनका नाम इस टीम में होना चाहिए था क्योंकि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आराम कर रहे हैं।”

बताते चलें कि, युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए कुल 72 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 27.13 की औसत के साथ 121 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान युजी चहल की इकोनॉमी 5.27 की रही है। जो एक दिवसीय क्रिकेट के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। परन्तु इसके बावजूद वह पहले एशिया कप 2023, फिर वर्ल्ड कप 2023 और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड में जगह बनाने से चूक गए हैं। जिसका मतलब है कि युजी चहल का वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना भी अब पूरी तरीके से चकनाचूर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय