Homeफीचर्डहरमनप्रीत ने बताया क्यों हार रही है महिला टीम?करो या मरो का...

संबंधित खबरें

हरमनप्रीत ने बताया क्यों हार रही है महिला टीम?करो या मरो का मुकाबला आज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम दो मुकाबले हार कर एवं एक में जीत दर्ज कर सीरीज में अभी पीछे है। यह मैच हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम में के लिए बेहद खास है। अगर भारत आज का मैच गंवा देगा तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी। करो या मरो जैसे इस मुकाबले के लिए हरमनप्रीत की सेना बिल्कुल तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संपन्न हो रही यह सीरीज अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।

भारत को खल रही गेंदबाजी कोच की कमी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में मिली हार के बाद यह स्वीकार किया कि उन्हें गेंदबाजी कोच की कमी खल रही है। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के पास अनुभव की कमी है। भारतीय गेंदबाजों ने तीनों टी-20 मुकाबलों में जमकर रन लुटाए हैं। पहले मैच में वे 172 रन का बचाव नहीं कर सके, दूसरे मैच में 187 रन बनवा दिया। जबकि तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 172 रन बनाए जिसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेज नहीं कर सके।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष और हरलीन देओल।

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम

एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबो लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगन शट और अनाबेल सदरलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय