भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को पछाड़ते हुए 2023 के ‘टाइम हंड्रेड नेक्स्ट’ में जगह बनाई है। इसके साथ ही वह है यह खास उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। दरअसल टाइम मैगजीन ने दुनिया भर के 100 उभरते लीडर्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें उन 100 सितारों को जगह दी गई है। जो भविष्य को आकार देने के लिए तैयार है और अपने नेतृत्व से आने वाले पीढ़ी को गाइड कर रहे हैं।
‘टाइम हंड्रेड नेक्स्ट 2023’ के इनोवेटर्स कैटेगरी में हरमनप्रीत कौर को जगह मिली है। हरमनप्रीत कौर एकमात्र खिलाड़ी नहीं है, जिन्हें इसमें शामिल किया गया है। उनके अलावा जालेन हर्ट्स, एंजेल रीज, रोनाल्ड एक्यूना जूनियर, रोज झांग, सलमा पारलुएलो और सोफिया स्मिथ जैसे एथलीट हैं, जिन्हें इस सूची में शामिल किया गया है।
आपको बता दे, हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक बड़ा नाम है। हरमनप्रीत कौर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक तीन टेस्ट, 127 वनडे और 154 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 38,3393 और 3152 रन बनाए हैं।34 वर्षीय हरमनप्रीत कौर के नाम वनडे क्रिकेट में 5 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है, इसके अलावा उन्होंने T20 क्रिकेट में एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। कमाल की बात यह है कि हरमनप्रीत कौर का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रनों का है। जो उन्होंने साल 2017 के महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद बनाया था।
हरमनप्रीत कौर पिछले दिनों सुर्खियों में थी। उनका सुर्खियों में होने का कारण यह था कि, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अंपायर पर अपनी नाराजगी जताते हुए स्टंम्प पर बल्ला दे मारा था। जिसके चलते उन्हे दो मैचों के लिए सस्पेंड करने के साथ उनपर 75% जुर्माना भी लगाया गया है।