हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में जहां भारतीय टीम के युवा सितारे शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जमाया। वहीं धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का संदिग्ध तरीके से आउट होना चर्चा का विषय बना रहा। हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 38 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले। एक समय जब वह टिककर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी डेरिल मिचेल ने 40वें ओवर में उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने ओवर के चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या को बोल्ड आउट किया, जिसको लेकर विवाद हो गया।
क्या है पूरा मामला
40वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आफ स्टंप पर आई गुड लेंथ गेंद को लेट कट करना चाहते थे। लेकिन बाल उनके बैट के करीब से गुजरते हुए विकेटकीपर टॉम लाथम के दस्तानों में चली गई। टॉम लाथम उस वक्त स्टंप के बेहद करीब थे। जिस कारण उनके ग्लब्स से लग कर गिल्लियां बिखर गई। प्रथम दृष्टया गेंद विकेट से टकराती प्रतीत होती है।परंतु वास्तव में विकेटकीपर का हाथ गिल्लियों से लगा था। थर्ड अंपायर ने इस प्रकरण को कई एंगल से नहीं देखा और हार्दिक पांडे को आउट करार दे दिया। जिसके बाद वह नाराज नजर आए।
पूर्व क्रिकेटर ने जताई नाराजगी
थर्ड अंपायर के इस फैसले की निंदा करते हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने नाराजगी जताई है। कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत फैसला है। इसके अलावा दूसरे कमेंटेटर महेश मांजरेकर ने भी अंपायर के निर्णय से असहमति जाहिर की। इन दोनों कमेंटेटरों का कहना था कि टेक्नोलॉजी मौजूद होने के बावजूद थर्ड अंपायर ने उसका भरपूर इस्तेमाल नहीं किया। अगर वह कई एंगल से देखते तो शायद निर्णय कुछ और होता। आपको बता दें हार्दिक पांड्या ने आउट होने से पहले शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की थी।