HomeT20 World Cup“नालायक.... बकवास करनी बंद करें..”, कामरान की मॉफी के बाद भी शान्त...

संबंधित खबरें

“नालायक…. बकवास करनी बंद करें..”, कामरान की मॉफी के बाद भी शान्त नहीं हुए भज्जी-फूटा गुस्सा, याद दिलाया सिखों का अहसान

अभी हालिया समय में t20 world Cup 2024 का 19 वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 6 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी मुकाबले के बाद पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने हरदीप सिंह पर निशाना साधते हुए सिक्खों पर एक भड़काऊ बयान दिया- जिसमें उन्होंने कहा, “कुछ भी हो सकता है… 12 बज गए हैं। किसी सिख को नहीं देना चाहिए 12 बजे ओवर।”

इस बयान के बाद अकमल को ढेरों आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, फिर यहां टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कामरान को आढ़े हाथों लिया, जिसके बाद अकमल अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए सीधे माफी मांगते हुए दिखाई दिए, जिसमें उन्होंने कहा, “मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर बेहद खेद है और मैं ईमानदारी से हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का अत्यंत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं सचमुच क्षमा चाहता हूं।”


कामरान की मॉफी पर भी शांत नहीं हुए भज्जी

दरअसल, अभी हालिया समय में हरभज सिंह ने ANI से बातचीत के दौरान कामरान को चेताबनी देते हुए कहा, “बहुत ही बेतुका बयान और बहुत ही बचकानी हरकत और ऐसी हरकत जो एक नालायक ही कर सकता है। इसको मैं क्या कहूं, क्योंकि इनके जितना मुंह लगो उतना ही खुद को ये नीचे गिराएंगे। ये समझदार लोग नहीं हैं, जिनके बारे में हम बात करें। कामरान अकमल क्रिकेटर होने के नाते या इंसान होने के नाते उन्हें यह समझना चाहिए कि किसी भी कौम या धर्म के बारे में अपशब्द बोलने या मजाक उड़ाने की जरूरत नहीं है।”


भज्जी ने आगे कहा, “पहले तो मैं कामरान अकमल से ये पूछना चाहूंगा कि तुम्हें सिखों का इतिहास भी पता है? सिख कौन होते हैं और सिखों ने क्या क्या काम किए हैं? आपकी कौम को बचाने के लिए। आपकी माताओं को बहन को और सबको बचाने के लिए। ये जो आप बोलते हो 12 बज जाएंगे, ये मजाक का मुद्दा नहीं है। ये उनसे पूछिए जो आपके पूर्वज थे कि 12 बजे सिख हमला बोलते थे उन मुगलों के ऊपर और आपकी माताओं और बहनों को बचाकर लाते थे। इसीलिए बकवास करनी बंद करें और अपने आप से काम रखिए। दोबारा टिप्पणी करने की कोशिश भी नहीं करें। माफी मांग ली अच्छी बात है, जल्दी समझ आ गई। लेकिन दोबारा किसी भी सिख या धर्म पर टिप्पणी करने की कोशिश नहीं करें।”  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय