Hanuma Vihari कितनी तारीफ करें तुम्हारी। कल क्रिकेट जगत साक्षी बना ऐसे दृश्य का जिसने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। अक्सर हमने सेंचुरी, डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी की तारीफ होते हुए सुना है। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई खिलाड़ी मात्र 27 रन बनाए और उसे पूरा क्रिकेट जगत सलाम करे। नहीं न लेकिन ऐसा हुआ है। कल रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में आंध्र की कप्तानी कर रहे हनुमा विहारी को लोग सलाम कर रहे हैं और इसकी वजह है उनका साहस जो उन्हें बेहद खास बनाता है। बताते चलें कल रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में हुनुमा ने सिर्फ एक हाथ से बल्लेबाजी की। और हनुमा दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं लेकिन टूटे हाथ से वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते दिखे।
कैसे टूटा Hanuma Vihari का हाथ?
अब आइये जानते हैं कैसे टूटा Vihari का हाथ। आवेश खान की तेज गेंद ने Hanuma Vihari के दाएं हाथ की कलाई तोड़ दी थी। ये हादसा मंगलवार को हुआ और फिर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। लेकिन बुधवार को टीम के 9 विकेट गिरने के बाद हनुमा विहारी फिर क्रीज पर आए और बल्लेबाज़ी की। उनका दांया हाथ चोटिल था और इसी लिए उन्होंने बाएं हाथ से बल्लेबाजी की। दरअसल किसी भी राइट हैंड बल्लेबाज के लिए उसका दांया हाथ ताकत पैदा करता है लेकिन उसमें चोट के बावजूद हनुमा ने हार नहीं मानी और वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने सिर्फ एक ही हाथ का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं हनुमा विहारी ने ललित मोहन के साथ 26 रनों की साझेदारी भी की। बताते चलें आंध्र की टीम ने पहली पारी में 379 रन बनाए।
पहला मौका नहीं जब Vihari ने दिखाई बहादुरी?
वैसे ये पहला मौका नहीं था जब Hanuma Vihari ने दर्द झेलकर ऐसी पारी खेली हो। इससे पहले Vihari ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2021 में सिडनी टेस्ट में हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद बल्लेबाज़ी की थी। इस खिलाड़ी ने 161 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए थे और उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने ये मैच ड्रॉ कराया था। और अंत में टीम इंडिया ने ये सीरीज भी जीती थी।
नतमस्तक खेल प्रेमी!
खेल के प्रति ये Vihari का जज़्बा और साहस ही है जिसे देख कर पूरा क्रिकेट जगत उनके आगे नतमस्तक हो गया है।
Hanuma Vihari की इस साहस भरी पारी पर आपकी क्या राय है। कमेंट सेक्शन में हमें ज़रूर बताएं।