हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक के तलाक को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। इन खबरों में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं इस विषय पर जब हम नजर डालते हैं तो पाते हैं कि इन दोंनो के तलाक को लेकर अभी कोई ऑफीसियल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही तलका को लेकर जो भी पुख्ता जानकारी मिलेगी हम उससे आपको जरूर रूबरू कराएंगे। फिलहाल अभी हम उन खबरों पर नजर ड़ाल लेते हैं जो इस समय पर सामने आ रही हैं।
दरअसल, पांड्या और नतासा के तलाक को लेकर जो खबरे चल रही हैं वो ये हैं कि इन दोनों का तलाक हो गया है और पांड्या की कुल संपत्ती का 70 प्रतीशत नतासा को दिया जाएगा। वैसे अगर हम इनके तलाक की सच्चाई को और खंगालकर देखते हैं तो पाते हैं कि इन दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दूसरे को लेकर कोई पोस्ट नहीं है,
पांड्या और नतासा के तलाक की पुष्टी
वैसे हमने नतासा के ट्वीटर अकाउंट को देखा तो पता चला कि जो उनके अकाउंट पर पांड्या सरनेम लिखा था उन्होंने उसे भी हटा दिया और उस अकाउंट पर काफी दिनों से कोई पोस्ट भी नहीं किया। जबकि कुछ दिनों पहले नतासा हार्दिक के साथ अपनी सामान्य लाइफ स्टाइल के फोटो अपने अकाउंट पर पोस्ट करती रहती थी जबकि अब उन्होंने पोस्ट करने भी बंद कर दिए हैं इस बात से साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ी जरूर है, जोकि बात तलक तक आ गई और सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गई।