भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन इन दिनों क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से बाहर चल रहे हैं। शिखर धवन जबसे क्रिकेट से दूर हैं। उसके बाद से वह अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर ही व्यतीत कर रहे हैं। फनी रील्स बनाने के मामले में शिखर धवन भारत के अन्य क्रिकेटरों के काफी आगे हैं। जिम से लेकर पार्क में घूमने तक की तस्वीरें वह अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं। यही कारण है कि वह क्रिकेट के प्रशंसकों के बीच मैदान पर न रहते हुए भी काफी लोकप्रिय हैं। इसी कड़ी में शिखर धवन ने आज वैलेंटाइन-डे के अवसर पर एक और रील पोस्ट किया है, जिसे देखकर आपके के लिए अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल होगा।
शिखर धवन का फनी रील
वैलेंटाइन डे अवसर पर शिखर धवन द्वारा शेयर किए गए रील में वह अपने हाथ में एक गुलदस्ता लेकर बाहर जाने की बात कर रहे हैं। इस रील के बोल हैं कि, “साढ़े 12 बजने वाले हैं और लड़कियों के स्कूल की छुट्टी हो गई है, मुझे जाना ही होगा मां,अगर नहीं गया तो मायूसी सी छा जाएगी।.. क्योंकि 5 स्कूलों में छुट्टियां हुई हैं, और मैं ही अकेला जान हूं।”इस रील के कैप्शन में शिखर धवन ने सभी लोगों को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी है।यह रील कुछ ही समय में एक मीलियन से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे गब्बर
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कई मौके पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। एक बार फिर से शिखर धवन बतौर कप्तान मैदान पर वापसी करने वाले हैं। परंतु इस बार उनकी वापसी टीम इंडिया में नहीं बल्कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए होगी। IPL के 16 वें सीजन में यह देखना दिलचस्प होगा कि शिखर धवन की कप्तानी में उनकी टीम कितनी सफल रहती है।
वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं धवन
37 वर्षीय ओपनर शिखर धवन वनडे वर्ल्ड 2023 में हिस्सा लेना चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक बयान दिया था कि उन्हें टी-20 क्रिकेट में भले ही खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। परन्तु वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना चाहते हैं।जिसपर धवन का पूरा फोकस है। परन्तु युवा ओपनर शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि शायद ही उन्हें एकदिवसीय विश्व कप खेलना का मौका मिले। आपको बता दें, शिखर धवन ने 167 वनडे मुकाबलों में 44.11 के औसत से 6793 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक हैं।