Homeफीचर्डगुजरात टाइटंस की जीत का मजा हुआ किरकिरा, कप्तान पांड्या पर लगा...

संबंधित खबरें

गुजरात टाइटंस की जीत का मजा हुआ किरकिरा, कप्तान पांड्या पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

गुरुवार रात गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात को 6 विकेट से जीत हासिल हुई। जिसके चलते उनकी टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इस जीत का मजा उस वक्त किरकिरा हो गया। जब स्लो ओवर रेट के कारण टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। हार्दिक पांड्या पर इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है।

इस सीजन में गुजरात टाइटंस की यह पहली गलती है। जिस वजह से सिर्फ कप्तान पर ही जुर्माना लगाया गया है। यदि गुजरात टाइटंस की टीम दोबारा यह गलती दोहराती है। तो कप्तान के अलावा अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। जबकि तीसरी बार यही गलती होने की स्थिति में कप्तान पर बैन भी लगेगा। इससे पहले स्लो ओवर रेट के चलते राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के ऊपर भी 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है।

बताते चलें कि, गुरुवार रात खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। जिसे 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस कि यह इस सीजन के चौथे मुकाबले में तीसरी जीत है। जिसके बदौलत वह अंकतालिका में इस वक्त तीसरे नंबर पर काबिज है। उसके पास 6 अंक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय