तीन मैचों की टी-20 सीरीज के समापन के बाद भारतीय टीम कल यानी रविवार को वनडे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने वाली है। मुकाबले के ठीक एक दिन पहले BCCI ने एक बड़ी जानकारी दी है। दरअसल भारतीय टीम को दीपक चाहर के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। वह अपने पारिवारिक मेडिकल एमरजेंसी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। दीपक चाहर का बाहर होना टीम इंडिया के लिए अपने आप में एक आपदा के जैसा था। परन्तु यह आपदा किसी के लिए अवसर में बदल गया है।
दरअसल आकाशदीप को दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कल ही अपना 27वां जन्मदिन मनाया था। और आज उन्हें बड़ा बर्थडे गिफ्ट मिला है। इस घटनाक्रम को देखते हुए यहा कहा जा सकता है कि,आकाशदीप को 27वां बर्थडे केक काटते ही,टीम इंडिया में जगह मिल गई। आकाशदीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के देहरी में हुआ था। अब वह इंटरनेशनल लेवल पर अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ दीपक चाहर के पिता बीमार हैं,जिनकी देखरेख के लिए चाहर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। BCCI ने आज सुबह एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए अपडेट वनडे टीम की घोषणा की थी।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बॉलिंग ऑलराउंडर आकाशदीप की बात करें, तो वह पिछले दो सीजन से विराट कोहली के प्रतिनिधित्व वाली टीम का हिस्सा हैं। उन्हें IPL 2022 में डेब्यू करने का मौका मिला था। आकाश ने उस सीजन 4 मैचों मे 5 विकेट चटकाए थे। जबकि पिछले सीजन यानी IPL 2023 में आकाशदीप का प्रर्दशन कुछ खास नही रहा, उन्हें केवल दो मैच में फ्रेंचाइजी ने खेलने का मौका दिया और उनके खाते में केवल 1 विकेट आया।
IPL में भले ही आकाशदीप ने अभी तक अपनी चमक न बिखेरी हो परन्तु घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। बाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसके 42 पारियों में उन्होंने 90 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 28 लिस्ट A मुकाबलों में आकाशदीप ने 42 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।