Homeफीचर्डऋषभ पंत को लेकर BCCI से मिली एक बड़ी अपडेट, जानकर सभी...

संबंधित खबरें

ऋषभ पंत को लेकर BCCI से मिली एक बड़ी अपडेट, जानकर सभी दर्शक हुए हैरान

ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर BCCI से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, आपको यह तो पता ही होगा कि पिछले दिनों पंत एक हादसे का शिकार हो गए थे और हाल ही में उनके ठीक होने की खबरें भी आपने देखी ही होंगी, साथ ही आपने यह भी देखा होगा कि ऋषभ पंत दुबई में हुए IPL ऑक्शन 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शामिल हुए थे और हाल ही में आपने उन्हें बेंगलुरु में NCA की रिहर्सल प्रेक्टिस से गुजरते हुए भी देखा ही होगा। इससे फैंस कयास लगाने लगे कि पंत अब IPL के दौरान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखा सकते हैं।

BCCI से मिली बड़ी अपडेट

अभी जो BCCI से अपडेट निकलकर सामने आ रही है, वह उन फैंस के लिए दुख का विषय हो सकती है, जो पंत को IPL के दौरान खेलते हुए देखना चांहते हैं। BCCI सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है वह ये है कि पंत अब IPL खेल भी सकते हैं और नहीं भी, वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी पता चल रहा है कि आपने पंत को भले ही रिहर्सल के दौरान नेट प्रेक्टिस करते हुए देखा हो, लेकिन इतनी बड़ी इंजरी के बाद उनका पूरी तरह से मैच फिट हो पाना आसान नहीं है।

पंत की अभी वापसी की कोई गारंटी नहीं

BCCI के हवाले से फैंस को यह भी संताबना मिल रही है कि ऋषभ पंत अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं और उनके वापसी की भी संभावनाएं हैं, लेकिन उनका रिप्लेसमैंट होना कब है इस बात की कोई गारंटी नहीं है, इसको लेकर BCCI नें कहा, “इसमें कोई आशंका नहीं है कि पंत तेजी से ठीक हो रहे हैं। वह जल्द ही वापसी करेंगे यह भी तय है, लेकिन वह एग्जैक्ट किस समय में वापसी करेंगे यह बताना मुश्किल हो रहा है।”

दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है नए कप्तान की तलाश

पंत के वापसी की संभावनाओं को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह तो साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि इतनी भारी इंजरी के बाद उनका जल्द फिट हो पाना इतना आसान नहीं है। वहीं, क्रिकेट बोर्ड नें यह भी संताबना दे दी है कि पंत अपनी फिटनेस को लेकर पूरा प्रयास कर रहे हैं और वह जल्द ही वापसी भी करेंगे, यहां उनके लौटने की उम्मीद को देखा जाए तो पंत की बीच IPL में भी वापसी हो सकती है, अगर ऐसा होता है तो दिल्ली कैपिटल्स को शुरूआत के लिए किसी नए कप्तान की जरूरत पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय