Homeफीचर्डमिचेल स्टार्क के भी क्या दिन आ गए, अपनी ही पत्नी को...

संबंधित खबरें

मिचेल स्टार्क के भी क्या दिन आ गए, अपनी ही पत्नी को देखने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा, समझिए पूरा मामला?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की विमेंस क्रिकेट टीम के बीच एशेज श्रृंखला के अंतर्गत द ओवल में एक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसके पहले दिल के खेल की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क स्टेडियम पहुंचे हैं। दरअसल मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने गुरुवार को पहले महिला एशेज टेस्ट में बतौर कप्तान डेब्यू किया है। एलिसा हीली के जीवन का यह खास पल था। जिसे देखने के लिए उनके पति मिचेल स्टार्क टिकट लेने पहुंचे थे। जहां उन्हें कतार में लगना पड़ा। कतार में लगे मिशेल स्टार्क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। उनका पत्नी प्रेम देखकर लोग तारीफों का पुल बांध रहे हैं।

शून्य पर आउट हो गई एलिसा हिली

कप्तानी सौंपे जाने से पहले एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 23.60 की औसत से 236 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान एलिसा हीली के लिए अभी तक यह टेस्ट मैच अच्छा नहीं गुजरता हुआ दिख रहा है। दरअसल वह पहली पारी में महज 2 गेंदों का सामना करते हुए बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गई।वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम की स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी अपनी टीम के लिए शानदार 99 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके अलावा तहलिया मैकग्राथ ने भी 83 गेंदों पर 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली।जिसके बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं।

वहीं दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क ने अभी हाल ही में एजबेस्टन में खेले गए एशेज के पहले टेस्ट मैच में भाग नहीं लिया था। उन्होंने आखिरी बार लंदन के ओवल में भारतीय टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में प्रतिभाग किया था। फाइनल मुकाबले में उन्होंने टीम इंडिया के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय