Homeफीचर्डWorld Cup 2023 को लेकर ग्लेन मैकग्रा ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा-इन...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 को लेकर ग्लेन मैकग्रा ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा-इन चार टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की भिड़ंत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में इसी साल के अंत में होना है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वैसे तो वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। परंतु इस वर्ल्ड कप में कौन-कौन सी टीमें अंतिम चार में जगह बनाएंगी इसको लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है। ढेर सारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वर्ल्ड कप 2023 के प्रबल दावेदारों को लेकर अपनी अपनी भविष्यवाणी कर चुके हैं। उसी क्रम में अब एक नया नाम आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का जुड़ गया है। जिन्होंने यह बताया है कि उनकी नजर से वह चार सबसे मजबूत टीमें कौन है, जो सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली हैं।

ICC वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया, गत चैंपियन इंग्लैंड के अलावा भारत और पाकिस्तान को सेमीफाइनल का प्रबल दावेदार बताया है। उनका मानना है कि इस बार टूर्नामेंट में इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा।

मैकग्रा की चार बेस्ट टीमें

ग्लेन मैकग्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “आपको इस बात को लेकर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि मैं आस्ट्रेलिया को उन 4 टीमों में रख रहा हूं। जाहिर तौर पर भारत भी उसमें है क्योंकि वह अपने कंडीशन में खेल रहा है। इसके अलावा इंग्लैंड भी अच्छा क्रिकेट खेल रहा है और पाकिस्तान भी है। मौजूदा समय में यह 4 सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं। जिनके बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।”

बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने लगातार चार बार आस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला है। जिसमें आस्ट्रेलिया की टीम तीन बार चैंपियन बनी है। उन्होंने 250 वनडे मुकाबलों में 381 विकेट चटकाए थे। ग्लेन मैकग्रा अपने समय में एक ऐसे गेंदबाज हुआ करते थे जिनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज थरथर कांपते थे। ऐसे में उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी सच भी साबित हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय