मंगलवार को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 39 वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इतिहास रच दिया है। वह बतौर मिडिल आर्डर बैट्समैन वनडे प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कल के मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए न सिर्फ 128 गेंद पर 10 छक्के और 21 चौके की मद्द से 201 रन बनाए,बल्कि उन्होंने अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गई इस पारी को वनडे क्रिकेट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी माना जा रहा है। ग्लेन मैक्सवेल की इस बेहतरीन पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं दूसरी तरफ मैक्सवेल ने ढेर सारे रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले गैर ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई,वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज,वनडे में रन चेज करते हुए पहला दोहरा शतक…, जैसे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ग्लेन मैक्सवेल वनडे विश्वकप में दोहरा सेंचुरी जमाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वर्ल्ड कप में मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल ने दोहरा शतक लगाया है।
वहीं मुकाबले की बात करें, तो इस मैच मे अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए थे। अफगानिस्तान को इस स्कोर तक पहुचाने में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान ने 129 रनों की शतकीय पारी खेलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 18.3 ओवरों में 7 विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान कंगारूओं का स्कोर 91 रन था। लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। हांलाकि मैक्सवेल का एक कैच भी छूटा। जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और जानदार दोहरा शतक जड़ दिया।
विश्व कप में सर्वाधिक छक्के
49 – क्रिस गेल
45 – रोहित शर्मा
43 – ग्लेन मैक्सवेल
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
201* – ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान, मुंबई, वर्ल्ड कप 2023
185* – शेन वॉटसन बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2011
181* – मैथ्यू हेडन बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2007