पिछले डेढ़ सालों में भारतीय टीम की जिस युवा प्रतिभा ने सभी दिग्गजों का ध्यान सबसे अधिक खींचा है वह टीम इंडिया के 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। उन्होंने IPL समेत भारतीय टीम के लिए टेस्ट वनडे और टी-20 क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों में कमाल का प्रदर्शन किया है। हाल ही में संपन्न हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शुभमन ने बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। IPL 2023 में सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले शुभमन गिल से इस मुकाबले में काफी उम्मीदें थी। परंतु उन्होंने सभी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए पहली पारी में महज 13 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में दोनों पारियों के दौरान कोई भी बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप न हो पाने के कारण भारत को इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिस वजह से शुभमन गिल भी प्रशंसकों के निशाने पर आए और लोगों ने इन्हें भी हार का जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद भारतीय टीम करीब एक महीने के आराम पर है। भारत को अब अपना अगला दौरा वेस्टइंडीज के रूप में जुलाई में करना है। बीच में मिले इस गैप का शुभमन गिल जम कर फायदा उठा रहे हैं। वह WTC 2023 के फाइनल के बाद पेरिस पहुंच चुके हैं।
तस्वीरें वायरल
शुभमन गिल ने हाल ही में पेरिस में अपने पसंदीदा फुटबॉल टीम के घरेलू मैदान का दौरा किया है। जिसकी तस्वीरें पेरिस सेंट जर्मन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए साझा की है।पेरिस सेंट जर्मन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शुभमन गिल की तस्वीरें साझा करते हुए हिन्दी में लिखा कि,”नमस्ते दोस्तो, पेश हैं भारत के पसंदीदा क्रिकेटर और पीएसजी के प्रशंसक शुभमन गिल पार्क डी प्रिंसेस में”
शुभमन गिल की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। इस पर उनके प्रशंसक अलग अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।