मंगलवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 160 रनों पर सिमट गई। भले ही भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हो परंतु पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी लड़खड़ा गई थी। क्योंकि भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (7 रन) और मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (7 रन) के साथ संजू सैमसन भी 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।
मौका भुनाने से चूके
करीब 5 महीने बाद इंटरनेशनल टी 20 मुकाबले में जगह बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस मौके को भुना नहीं पाए और वह महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 5 रनों की पारी के दौरान संजू सैमसन को एक जीवनदान भी मिला। जब धनंजय डी सिल्वा के ओवर की पांचवी गेंद पर दिलशान मधुशंका ने उनका आसान सा कैच टपका दिया। इसके बावजूद वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। लंबे अरसे के बाद मिले मौके को न भुना पाने पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन की क्लास लगाई है। सुनील गावस्कर ने श्रीलंका भारत मैच की कमेंट्री के दौरान कहा कि, गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और थर्ड मैन के पास चली गई। वह काफी अच्छा खिलाड़ी है। संजू सैमसन के अंदर बहुत टैलेंट है परंतु उनका शॉट सेलेक्शन कभी-कभी निराश कर देता है। उनके शॉट सिलेक्शन ने एक बार फिर निराश किया है।”
श्रीलंका के खिलाफ खेला गया पहला टी 20 मुकाबला सैमसन के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। इस मैच में उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या के पहले ओवर में कुशल मेंडिस का एक आसान सा कैच भी टपका दिया था। जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। यदि इस मैच में संजू सैमसन को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया जाता है। तो यह उनके लिए खुद को साबित करने का एक और मौका होगा।