रविवार को संपन्न हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कंगारूओं ने भारतीय टीम को 209 रनों से हराकर एक बार फिर से ICC खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली,शुभमन गिल और मोहम्मद शमी समेत बड़े-बड़े सूरमा फिसड्डी साबित हुए और भारत को हार से नहीं बचा सके।खिताबी जंग में मिली हार की ढेर सारे पूर्व दिग्गज अपने-अपने तरीके से आलोचना कर रहे हैं। अधिकतर पूर्व खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन को नहीं खिलाए जाने के फैसले को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। जबकि कुछ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर हमलावर हैं।
इन सबके बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर बवाल मचा है। दरअसल गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों को कटघरे में खड़ा किया है। और उन्होंने इशारों-इशारों में इन पर तीखा हमला बोला है।
गौतम गंभीर का बयान
2011 वनडे वर्ल्ड कप के विजेता चैंपियन खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि हमारे देश में हमारी क्रिकेट टीम को तवज्जो देने के बजाय व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों को अधिक तवज्जो दी जाती है। जबकि बाकी के देशों में ऐसा नहीं है। न्यूज़-18 से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि,“हमारे देश की टीम जुनूनी नहीं है, यह व्यक्तिगत जुनूनी है। हम अपनी टीम से बड़े खिलाड़ियों की गिनती करते हैं, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे अन्य देशों में टीम बड़ी है और व्यक्ति नहीं।”
गौतम गंभीर के इस बयान से यह साफ है कि, उनका निशाना कहीं न कहीं सबसे अधिक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तरफ ही था। क्योंकि भारतीय प्रशंसकों द्वारा विराट को किंग कोहली, रोहित शर्मा को हिटमैन और शुभमन गिल को प्रिंस की संज्ञा दी जाती है। और पूरा क्रिकेट इन्हीं चंद क्रिकेटरों के इर्द-गिर्द घूमता रहता है।
विराट और गौतम गंभीर का विवाद
आपको बता दे, अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए एक मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। क्रिकेट जगत में यह विवाद पूरे IPL तक छाया रहा। कुछ लोग गौतम गंभीर द्वारा दिए गए अभी हाल के बयान को भी विराट से जोड़कर देख रहे हैं। बताते चलें कि, WTC के फाइनल मुकाबले में विराट ने दोनों पारियों में क्रमश: 14 और 49 रन बनाए थे। जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।