IPL 2023 में बीते 1 मई को खेले गए LSG और RCB के बीच के एक मुकाबले के दौरान नवीन उल हक, गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुआ विवाद जहां एक तरफ खिलाड़ियों के स्तर से लगभग समाप्त हो चुका है। वही यह अब प्रशंसकों और अन्य लोगों के बीच शिफ्ट होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैच के बाद हुई कहासुनी के बाद प्रसिद्घ न्यूज़ एंकर रजत शर्मा ने इस मसले को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर की जमकर आलोचना की थी।जिसके बाद गौतम गंभीर ने भी पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया था। इशारों-इशारों में एक बार फिर रजत शर्मा ने गौतम गंभीर को छेड़ने का प्रयास किया है।
रजत शर्मा ने ली चुटकी
बृहस्पतिवार को SRH और RCB के बीच खेले गए 65वें मुकाबले के दौरान भी पूर्व में हुए विवाद का असर देखने को मिला। जब विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उसके बाद विराट के प्रशंसकों को एक बार फिर से गौतम गंभीर की चुटकी लेने का मौका मिल गया। इस मौके को गौतम गंभीर का बिना नाम लिए रजत शर्मा ने भी भुनाया है। रजत शर्मा ने एक ट्वीट कर LSG के मेंटर गौतम गंभीर की चुटकी ली है। रजत शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”विराट द्वारा शानदार शतक!यह देखने में आनंद आता है। बेशक, कहीं कोई इससे नाराज हो सकता है।”
इस दौरान किसी के नाराज होने वाले शब्द से कहीं न कहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को निशाना बनाया गया था।
जब रजत शर्मा और गौतम गंभीर हुए आमने-सामने
दरअसल बीच मैदान में विराट कोहली, नवीन उल हक और गौतम गंभीर के बीच हुई शर्मनाक घटना को लेकर रजत शर्मा ने अपने फेवरेट शो ‘आज की बात’ में कहा था कि, “चुनाव लड़कर और एमपी बनकर गौतम गंभीर का अहंकार और भी बढ़ गया। विराट की लोकप्रियता उन्हें कितना परेशान करती है। यह कल ग्राउंड में एक बार फिर साफ-साफ नजर आया। विराट कोहली हमेशा अग्रेसिव रहते हैं। वह किसी भी प्रकार के गलत व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते हैं। इसलिए उन्होंने बीच मैदान गौतम गंभीर को बराबर जबाव दिया। कुल मिलाकर गौतम गंभीर ने जो किया। वह नियमों के खिलाफ है। वह किसी पूर्व खिलाड़ी और सांसद को शोभा नहीं देता है।”
जिसके बाद गौतम गंभीर ने प्लटवार करते हुए कहा था कि,”दबाव का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ आदमी क्रिकेट की चिंता के रूप में भुगतान किए गए PR को बेचने के लिए उत्सुक है!यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपना ‘अदालत’ चलाते हैं।”
आपको बता दें प्रसिद्ध न्यूज एंकर रजत शर्मा आप की अदालत नामक एक न्यूज शो करते हैं। जिसमें वह देश देश भर की जानी-मानी हस्तियों का इंटरव्यू कर चुके हैं। अपने ट्वीट में अदालत शब्द का इस्तेमाल करने के पीछे गौतम गंभीर उसी का जिक्र कर रहे थे। इसके अलावा गौतम गंभीर ने शर्मा द्वारा दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख पद का त्याग करने को लेकर भी उनका घेराव किया था।