IPL 2024 के लिए गौतम गंभीर और लखनऊ सुपर जायंट्स की राहे जुदा हो गई हैं। गौतम गंभीर मेंटर के रूप में LSG से जुडें थे। उनकी मेंटरशिप में टीम ने IPL 2024 के एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था। उन्होंने LSG के साथ दो वर्षों तक कार्य किया,जिसके लिए फ्रेन्चाइजी ने उन्हें ‘THANK YOU’ कहा है। LSG से हुए अलगाव की जानकारी देते हए गौतम गंभीर ने एक भावुक पोस्ट किया है। गौतम गंभीर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार को यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, “मैं लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपनी शानदार सफर की समाप्ति की घोषणा करता हूं, मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और इस यात्रा को यादगार बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति प्यार और आभार व्यक्त करता हूं।”
गंभीर ने आगे लिखा कि, “मैं डॉ. संजीव गोयनका को इस अद्भुत फ्रेंचाइजी के निर्माण में उनके प्रेरक नेतृत्व और मेरे सभी प्रयासों में उनके जबरदस्त समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यकीन है कि टीम भविष्य में चमत्कार करेगी और प्रत्येक एलएसजी LSG प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”
https://x.com/GautamGambhir/status/1727201647737421861?s=20
LSG से अलग होने के साथ एक बार फिर से गौतम गंभीर कोलकाता नाइट्राइडर्स के हिस्सा बन गए हैं। इस बार गौतम गंभीर KKR के साथ बतौर क्रिकेटर नहीं बल्कि बतौर मेंटर जुड़े हैं। KKR ने एक आधिकारिक बयान जारी कर गौतम गंभीर को मेंटर बनाए जाने की जानकारी दी है। KKR से दोबारा जुड़ने पर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया आई है।
गौतम गंभीर ने कहा कि, ”मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। लेकिन ये अलग है। यह वहीं पर वापस आ गया है जहां से यह सब शुरू हुआ था। आज, जब मैं एक बार फिर उस पर्पल और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरे गले में रुंधन और दिल में आग है। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं आनंद के शहर में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूँ। मैं भूखा हूँ। मैं 23वें नंबर पर हूं। अमी केकेआर।”
वहीं गौतम गंभीर की KKR में हुई इस वापसी पर शाहरूख खान ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया है। शाहरूख खान ने कहा कि, “गौतम हमेशा परिवार का हिस्सा रहे हैं और यह हमारे कप्तान एक “मेंटर” के रूप में एक अलग अवतार में घर वापस आ रहे हैं। उनकी बहुत कमी महसूस हुई और अब हम सभी आगे देख रहे हैं, चंदू सर और गौतम को टीम केकेआर के साथ जादू पैदा करने के लिए कभी न हार मानने वाली भावना और खेल भावना पैदा करने के लिए धन्यवाद।”
बताते चलें कि, गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार IPL का खिताब दिलाया है। अब यह देखना होगा कि,उनकी मेंटरशिप में KKR को कितनी सफलता मिलती है?