Homeफीचर्डAsia Cup 2023 के लिए Team India का स्क्वॉड देखकर भड़के गौतम...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023 के लिए Team India का स्क्वॉड देखकर भड़के गौतम गंभीर, कहा- ‘सिलेक्टर ने अच्छी टीम बनाई लेकिन….’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ रोहित शर्मा को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है। वहीं हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर टीम के उप कप्तान होंगे। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि,इस स्क्वॉड में चयन समिति ने भारतीय टीम ने केवल एक लेग स्पिनर और ऑफ स्पिनर को शामिल किया है। जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने तल्ख टिप्पणी की है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि, “भारतीय चयनकर्ताओं ने अच्छी टीम बनाई है लेकिन पिच की कंडीशन को देखते हुए इस टीम में कम से कम दो रिस्ट स्पिनर को मौका दिया जा सकता था, जो आपके लिए विकेट निकालने की क्षमता रखते हो।”

युजी और रवि की बनती थी जगह

गौतम गंभीर का मानना है, एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई इस टीम में युज़वेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता था। यदि भारतीय टीम ऐसा करती तो उसके लिए बेहतर होता।गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, “एशिया कप के लिए टीम में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता था। इन दोनों स्पिनरों ने अच्छा क्रिकेट खेला है। मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में आराम दिया जा सकता है, उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा का रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ उपयोग कर सकते हैं।”

इसके अलावा गौतम गंभीर ने फ्रंटलाइन खिलाड़ियों को लेकर चल रही बातचीत पर भी अपनी राय रखी और कहा की फ्रंटलाइन खिलाड़ी मायने नहीं रखते हैं, बल्कि जो अच्छे फॉर्म में हैं, वह अधिक महत्वपूर्ण है।

गौतम गंभीर ने कहा कि, “कोई भी खिलाड़ी चाहे वह ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव या तिलक वर्मा हों सभी खिलाड़ियों की फॉर्म मायने रखती है। उन खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए जो फॉर्म में है। यह नहीं की कौन फ्रंटलाइन का खिलाड़ी है, क्योंकि आपको वनडे वर्ल्ड कप फार्म जिता सकती है न की कोई फ्रंटलाइन खिलाड़ी।”

Asia Cup 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय