Homeफीचर्डबीच मैदान आपस में भिड़े गौतम गंभीर और श्रीसंत, जमकर हुई नोंकझोंक,...

संबंधित खबरें

बीच मैदान आपस में भिड़े गौतम गंभीर और श्रीसंत, जमकर हुई नोंकझोंक, वीडियो वायरल!

क्रिकेट मैदान पर स्लेजिंग एक आम बात है, जो कई दशकों से चलता आया है। परंतु इस समय मैदान पर मामला इससे काफी आगे तक बढ़ जाता है, और खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नजर आते हैं, इंडियन प्रीमियर लीग हो या फिर कोई दूसरा लीग यह एक तरीके का गंदा चलन बन चुका है। बीच मैदान पर इस तरीके का नोंकझोंक युवा खिलाड़ियों की नासमझी में उनके द्वारा हो, तो बात गले से उतर जाती है। परन्तु इस तरीके की हरकत अगर सीनियर खिलाड़ी करते हैं, तो वह किसी भी तरीके से क्षम्य नहीं है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मैच के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है,जहां दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर आपस में भिड़ते हुए नजर आए हैं। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर और गुजरात जायंट्स में शामिल तेज गेंदबाज श्रीसंत के बीच,मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली है,जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

गौतम गंभीर और श्री संत के बीच यह बहस इंडिया कैपिटल्स की पारी के दौरान हुआ,जब पांच ओवर खत्म होने के बाद साइड बदला जा रहा था। उस दौरान इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 60 रन था। और उनका कोई भी विकेट नहीं गिरा था। वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि, श्रीसंत और गौतम गंभीर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से बहस करते हुए एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं, जिसके बाद मैदान पर उपस्थित अन्य खिलाड़ी बीच-बचाव करते हुए नजर आते हैं। मैच के बाद श्रीसंत ने एक वीडियो शेयर करते हुए गौतम गंभीर पर उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया है, जिसके चलते बीच मैदान पर यह बहस हुई।

वीडियो में श्रीसंत ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बिना किसी वजह से गौतम गंभीर उनसे उलझने लगे। उन्होंने कहा कि, “बिना किसी कारण के वह मुझे कुछ न कुछ बोल रहे थे,जो अभद्र था जो कि गौतम गंभीर को नहीं करना चाहिए था।” इस दौरान श्रीसंत ने गौतम गंभीर को फाइटर कहकर भी संबोधित किया।

वहीं इस मुकाबले की बात करें, तो इस मैच में गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को 12 रनों से हराया। गौतम गंभीर की अगुवाई में खेल रही इंडिया कैपिटल्स जीतकर क्वालीफायर में पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय